Viral Video: रशियन गर्ल को हुआ अघोरी बाबा से प्यार, फिर रचाई शादी, अब वायरल हो रही है लव स्टोरी!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628240

Viral Video: रशियन गर्ल को हुआ अघोरी बाबा से प्यार, फिर रचाई शादी, अब वायरल हो रही है लव स्टोरी!

 Russian Girl Married to Aghori Baba: प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में घूमने आई रशियन लड़की को अघोरी बाबा से प्यार हो गया. सनातन धर्म से प्रभावित होकर उसने भारत में ही बसने का फैसला किया और दोनों ने शादी रचा ली. अब इनकी अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Viral Video: रशियन गर्ल को हुआ अघोरी बाबा से प्यार, फिर रचाई शादी, अब वायरल हो रही है लव स्टोरी!

Kumbh mela Viral Video: महाकुंभ 2025 में अजीबोगरीब और अनोखी कहानियां सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक, कई चर्चित मुद्दों पर इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स का ध्यान रहा. इसी बीच, शादियों की भी कई खबरें वायरल हुईं. पहले ग्रीक लड़की और दिल्ली के लड़के की शादी ने सुर्खियां बटोरी और अब महाकुंभ घूमने आई एक रशियन महिला अघोरी बाबा के प्यार में पड़ गई. दोनों ने महाकुंभ में ही शादी कर ली और इनकी अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: हे भगवान! चबाया हुआ च्युइंग गम बेचकर लड़की ने कमाए 75 हजार रुपये, लड़के देते हैं मुंह मांगी कीमत!

अघोरी बाबा पर आया विदेशी लड़की का दिल

वायरल वीडियो में एक शख्स रशियन लड़की का इंटरव्यू लेते नजर आ रहा है. वह लड़की से पूछता है, "क्या आपको हिंदू धर्म पसंद है? इसमें आपको क्या अच्छा लगता है?" इस पर लड़की मुस्कुराते हुए जवाब देती है कि वह भगवान गणेश की भक्त हैं. वहीं, जब उसी शख्स ने अघोरी बाबा से पूछा कि क्या यह लड़की उनकी तपस्या में भंग डालती है तो बाबा शर्माते हुए मुस्कुरा उठे. यह प्यारा और अनोखा पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस अनूठी प्रेम कहानी पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

रशियन गर्ल को हुआ अघोरी बाबा से प्यार

वीडियो में देखा जा सकता है कि रशियन लड़की के पूरे शरीर पर टैटू बने हुए हैं. खास बात यह है कि उसकी पीठ पर भगवान गणेश का टैटू गुदा हुआ है, साथ ही कुछ मंत्र भी लिखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह लड़की रूस से प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आई थी और सनातन धर्म से इतनी प्रभावित हुई कि भारत में ही बसने का फैसला कर लिया. अब वह अघोरी बाबा को अपना पति मानती है और दोनों की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rue_xyz नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा, "अब हम लोगों को भी बाबा बनना पड़ेगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बाबा को उसकी तपस्या का फल मिल गया." 

Trending news