Prayagraj Kumbh Mela Amrit Snan Highlights: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर दो बजे तक करीब ढाई करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सभी अखाड़े संगम स्नान कर चुके हैं. कुंभ मेला का ये तीसरा शाही स्नान सफल रहा है.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Amrit Snan Highlights: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर शाम तक करीब ढाई करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. त्रिवेणी संगम में अखाड़ों ने भी गाजे-बाजे के साथ काफिला निकालकर स्नान किया. तीन फरवरी तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 3 बजे से सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट लेते रहे.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Mahakumbh 2025 LIVE updates: UP STF चीफ पहुंचे महाकुंभ भगदड़ की जांच करने
महाकुंभ भगदड़ की घटना की जांच के लिए UP STF चीफ और ADG लॉ एंड ऑर्डर और IPS अमिताभ यश प्रयागराज पहुंचे. वह रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों से मिलकर घटना की जानकारी लेंगे. अगले 3 से 4 दिनों में धीरे-धीरे सभी अखाड़े महाकुंभ से निकल जाएंगे, इसलिए अब जांच में तेजी आएगी और बड़ी जमीनी कार्रवाई यहीं होगी.
Mahakumbh 2025 Amrit Snan Highlights: बसंत पंचमी के बाद माघी पूर्णिमा पर नजर
बसंत पंचमी पर ढाई करोड़ लोगों के स्नान के बाद अब नजर 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर है. माघी पूर्णिमा पर करोड़ों लोगों शाही स्नान के लिए प्रयागराज आ सकते हैं.
CM योगी का कल फिर महाकुंभ दौरा
सुबह 10:10 बजे पहुंचेंगे प्रयागराज
PM के दौरे की तैयारी देखेंगे सीएम योगी#ZeeUPUK #cmyogi @anchalkadyan07 pic.twitter.com/wEcAD4ugQs
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की मदद से अमृत स्नान
महाकुंभ नगर : एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी ने बताया कि बसंत पंचमी स्नान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. इस दौरान मेला की सुरक्षा के लिए 40 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मंत्री नंदी ने परिवार के साथ किया स्नान
महाकुंभ नगर : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी बसंत पंचमी के मौके पर संगम में स्नान किया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ नगर : बसंत पंचमी के मौके पर मौनी अमावस्या की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी रही. बसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व पर कुल दो करोड़ 57 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सूचना... #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK pic.twitter.com/Gnx63li9QW
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 2, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: 2019 में सफाईकर्मियों के पांव पखार कर दिया था सामाजिक समरसता का संदेश
महाकुंभ नगर : बता दें कि इससे पहले 2019 के कुंभ के दौरान पीएम मोदी संगम में डुबकी लगाए थे. इस दौरान पीएम मोदी पांच लाख स्वच्छता कर्मचारियों के पैर भी धुले थे. पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था. इस दौरान कुंभ में लगे करीब 20 हजार से सफाईकर्मियों को पुरस्कृत भी किया था. साथ ही प्रधानमंत्री ने नाविकों, सुरक्षा में लगे जवानों को भी सम्मानित किया था.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी के चार फरवरी के आगमन का शेड्यूल
महाकुंभ नगर : सीएम योगी चार फरवरी को सुबह 8:50 बजे कालिदास मार्ग लखनऊ से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 9:30 बजे वह अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10:10 अमौसी एयरपोर्ट से बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज पहुंचेंगे. 10:50 बजे सीएम योगी बमरौली एयरपोर्ट से किला घाट के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 11 बजे वह किला घाट पहुंचेंगे. इसके बाद 12:25 बजे अक्षयवट दर्शन कर करेंगे. करीब 1 बजे लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे. करीब सवा तीन बजे सीएम योगी बमरौली एयरपोर्ट से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी के साथ भूटान नरेश भी मौजूद रहेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: ये रहा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
महाकुंभ नगर : नये प्रोटोकाल के मुताबिक, पीएम मोदी पांच फरवरी को सुबह करीब 10.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी यहां से निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी संगम स्नान के बाद गंगा आरती और पूजन करेंगे. करीब एक घंटे पीएम मोदी महाकुंभ में रहेंगे. इसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे. पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए कल यानी चार फरवरी को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: पांच फरवरी को महाकुंभ जाएंगे पीएम मोदी
महाकुंभ नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ जाएंगे. वह सुबह करीब 10.30 बजे महाकुंभ पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भूटान के नरेश भी मौजूद रहेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: शाम 4 बजे तक दो करोड़ संगम स्नान
महाकुंभ प्रयागराज के 22वें दिन बसंत पंचमी पर संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब जमकर उमड़ा. शाम चार बचे तक 1.88 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे तो वहीं करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया. 2 फरवरी तक संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 करोड़ पहुंच चुका है. संगम पर 10 लाख श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं.
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने किया अमृत स्नान
पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भी बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया. आचार्य प्रफुल्ल ब्रम्ह चारी ने बताया कि आज जगद्गुरु का संन्यास दिवस है. आज ही के दिन उन्होंने संन्यास की दीक्षा ग्रहण की थी.
Kumbh LIVE updates: महाकुंभ स्नान का आंकड़ा बसंत पंचमी पर 37 करोड़ के पार पहुंचा
Kalpwasis: over 10 lakhs
Pilgrims visited: 2.23 crores
Total snan today until now: over 2.33 crores
Total snan till 02/02/2025
More than 34.97 crore
Mahakumbh Snan LIVE updates: महाकुंभ स्नान करने वालों की तादाद 37 करोड़ के पार
Kalpwasis: over 10 lakhs
Pilgrims visited: 1.88 crores
Total snan today until now: over 1.98 crores
Total snan till 02/02/2025
More than 34.97 crore
Mahakumbh LIVE updates: कुंभ जा सकते हैं भूटान नरेश
महामहिम भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: शिवपाल यादव ने कराया पाठ
मौनी अमावस्या से पहले रात में हुई भगदड़ में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए सपा नेता शिवपाल यादव ने सोमवार को पाठ कराया. उन्होंने अरैल घाट पर11 पंडितों को बुलाकर हवन कराया, और मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसमें बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.
Mahkumbh LIVE updates: महाकुम्भ में प्रशासन व्यवस्था से संतुष्ट हैं श्रद्धालु
महाकुम्भ में आज बंसत पंचमी का अमृत स्नान हो रहा है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से प्रयागराज आ रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर स्वंय को धन्य महसूस कर रहे हैं। महाकुम्भ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान का विशेष महत्व है। प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान के साथ संगम स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुम्भ को लेकर सोशल मीडिया में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वो पूरी तरह निराधार हैं। कर्नाटक के हुबली से आए रवि का कहना है कि महाकुम्भ में सभी व्यवस्थायें बहुत अच्छी हैं हम लोगों को स्नान करने में किसी तरह की दिक्कत का समाना नहीं करना पड़ा। आर. टकसाले का कहना है कि महाकुंभ का उनका अनुभव यादगार है, वो अखाड़ों का अमृत स्नान देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
Basant Panchami Kumbh Snan LIVE updates: बसंत पंचमी पर श्रवण कुंभ से हजारों लोगों को लाभ
समाज कल्याण विभाग के पंडाल में निशुल्क जांच के साथ उपकरणों का हो रहा वितरण. कानों की जांच के लिये देश के अलग-अलग राज्यों से आए हैं विशेषज्ञ डाक्टर्स. प्रदेशभर में संचालित वृद्धाश्रमों के बुजुर्गों को अमृत स्नान करा रही योगी सरकार. अब तक 500 से अधिक बुजुर्गों ने संगम में स्नान कर प्राप्त किया पुण्य लाभ. महाकुम्भ की समाप्ति तक 2000 हजार बुजुर्गों को संगम स्नान कराने की तैयारी में योगी सरकार
Kumbh Mela LIVE updates: संगम स्नान कर कल्पवासियों का सरस्वती पूजन
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती प्रकट हुईं थीं. तीर्थराज प्रयागराज में बसंत पंचमी के दिन सवा करोड़ लोगों ने स्नान किया. संगम स्नान के बाद मां सरस्वती को श्वेत वस्त्र और श्वेत पुष्प अर्पित किए. श्रद्धालु और कथावाचकों ने अपने शास्त्रों और ग्रंथों का पूजन किया. दही और चूड़ा के दान देकर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. साहित्य, कला, संगीत और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने भी शहर भर में जगह-जगह मां सरस्वती का पूजन किया
Kumbh Mela 2025 Live Updates: तीसरे अमृत स्नान पर क्या बोले स्वामी अवधेश कुमार दास?
निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा, "हमारी सनातन प्राचीन परंपरा है और हम सभी वैष्णव लोग आज के दिन अमृत स्नान करते हैं दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में आए हुए हैं। निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ यहां एकत्रित हुए हैं। आज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है... मैं इस पावन पर्व पर सभी को बधाई देता हूं..."
Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम में लग रही आस्था की डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर दोपहर 12 बजे तक 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़ हादसे पर विपक्ष का वॉकआउट
प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया।
(फोटो सोर्स: संसद टीवी/यूट्यूब) pic.twitter.com/Hbryt6HLTT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़ हादसे पर सपा सांसद राम गोपाल यादव का बयान
#WATCH दिल्ली: महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "जो प्रशासनिक लापरवाही हुई..जिसकी वजह से ये घटना घटी। जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है...गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई… pic.twitter.com/37GpyXrgy2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा
महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा हो गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में नोटिस दिया था. जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद कार्यवाही स्थगित हो गई.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: स्वामी अवधेशानंद ने जताया सीएम का आभार
बसंत पंचमी पर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम यहां भारत की एकता का गवाह बन रहे हैं. कई विचारों और धर्मों के लोग गंगा के किनारे एक साथ हैं. दुनिया में डर और अशांति हो सकती है, लेकिन भारत में शांति और सुख है. दुनिया युद्धों का सामना कर रही है, लेकिन भारत के पास ज्ञान है.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का बयान
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज बसंत पंचमी है और इससे होली का आगमन हो रहा है. इससे हर कोई खुश है. आगे मैं सनातन धर्म का उत्कर्ष देख रहा हूं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में नागा साधुओं का प्रदर्शन
बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभायात्रा में नागा साधुओं ने प्रदर्शन किया. कुछ नागा साधु घोड़े पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे. जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुंभ की पवित्रता को और भी बढ़ा दिया.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: अमृत स्नान कर वापस जा रहे अखाड़ें
अमृत स्नान कर वापस जा रहे अखाड़ें
सभी अखाड़ों ने किया अमृत स्नान
भव्य रहा अमृत स्नान #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #PrayagrajMahaKumbhMela2025 #ZeeUPUK @Kundan_Jamaiyar @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/IvOZxzODMP— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी अमृत स्नान की कर रहे मॉनिटरिंग
पल-पल की जानकारी ले रहे सीएम योगी
वॉर रूम से निगरानी कर रहे सीएम योगी
DGP के साथ मॉनिटरिंग कर रहे सीएम
Kumbh Mela 2025 Live Updates: सभी अखाड़ों ने किया अमृत स्नान
अमृत स्नान कर वापस जा रहे अखाड़ें
सभी अखाड़ों ने किया अमृत स्नान
भव्य रहा अमृत स्नान #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #PrayagrajMahaKumbhMela2025 #ZeeUPUK @Kundan_Jamaiyar @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/IvOZxzODMP— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़ें की महामंडलेश्वर का बयान
अमृत स्नान को लेकर किन्नर अखाड़ें की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में उन्नती हो ये ही किन्नर अखाड़ें से आशर्वाद हैं. सबके ऊपर ये एक तमाचा हैं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: घोड़े से भीड़ को नियंत्रित करते नजर आए पुलिस अधिकारी
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान
घोड़े से भीड़ को नियंत्रित करते नजर आए पुलिस अधिकारी
'सुरक्षा में घाटो में तैनात SDRF और NDRF'#Mahakumbh2025 #BasantPanchami #AmritBath #KumbhMela2025 #KumbhMelaSecurity pic.twitter.com/gdaARWnsAX
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: सभी घाटों और अखाड़ों पर पुष्पवर्षा
महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान बसंत पंचमी को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे. इस दौरान योगी सरकार ने करोड़ों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई. हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश हुई.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी की कुंभ व्यवस्था पर नजर
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर बने वॉर रूम में सुबह तीन बजे से कुंभ की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. इस मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था का मान
कुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था का मान
सरस्वती को प्रणाम, दिव्य ज्ञान
संगम में डुबकी, सरस्वती की भक्ति #Mahakumbh2025 #ThirdAmritSnan #HolyDip #SangamSnan #DevotionToSaraswati #GlobalHarmony @DivyaTiwari57 @Kundan_Jamaiyar @TusharSrilive pic.twitter.com/vISrbMdz0C— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: अखाड़ों का अमृत स्नान जारी
अखाड़ों का अमृत स्नान जारी
13 अखाड़े कर रहे अमृत स्नान
संगम में डुबकी, सरस्वती की भक्त #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #PrayagrajMahaKumbhMela2025 #ZeeUPUK@DivyaTiwari57 @vishals12517801 pic.twitter.com/GpLWnCYHeS— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: विदेशी मूल के आचार्य दयानंद दास महाराज का बयान
निर्मोही अनी अखाड़े के आचार्य दयानंद दास महाराज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम निर्मोही अखाड़े में हैं, जहां हमारे सभी 'शिष्य' साधना के लिए आए हैं, अपनी आध्यात्मिक साधना के लिए गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के लिए तैयार हैं. हम सभी, मानवता के परिवार, आत्मा को परमात्मा से मिलाने के लिए अपनी चेतना को बढ़ाएंगे. ताकि धर्म और मानवता के अनुसार जीवन जी सकें. हम गंगा में इस डुबकी के लिए बहुत उत्साहित और तैयार हैं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, यूपी: निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा, "हमारी सनातन प्राचीन परंपरा है और हम सभी वैष्णव लोग आज के दिन अमृत स्नान करते हैं दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में आए हुए हैं। निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ यहां एकत्रित हुए हैं। आज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है... मैं इस पावन पर्व पर सभी को बधाई देता हूं..."
#WATCH प्रयागराज, यूपी: निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा, "हमारी सनातन प्राचीन परंपरा है और हम सभी वैष्णव लोग आज के दिन अमृत स्नान करते हैं दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में आए हुए हैं। निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ… pic.twitter.com/XbiCORpTQG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: अमृत स्नान पर योगी का 'प्लान'
3 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद
अलर्ट मोड़ पर पुलिस प्रशासन
Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए अखाड़ों द्वारा त्रिवेणी संगम की ओर जाते समय पुष्प वर्षा की जा रही है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए अखाड़ों द्वारा त्रिवेणी संगम की ओर जाते समय पुष्प वर्षा की जा रही है। pic.twitter.com/zks2je9McG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live: सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.
#WATCH मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं:उत्तर प्रदेश सीएमओ
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/7ecgPvENU3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live: सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.
#WATCH मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं:उत्तर प्रदेश सीएमओ
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/7ecgPvENU3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सड़क हादसे हुए. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दस लोग घायल हो गए. इनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पहला हादसा कानपुर देहात में हुआ. जहां महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. जबकि, दूसरा हादसा सीतापुर में हुआ. जहां बोलेरो और ऑटो की टक्कर हो गई. दोनों हादसों के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: मीरजापुर महाकुम्भ मेला-गुप्त नवरात्रि बसन्त पंचमी के देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था व विशेष पूजन
माघ मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि के बसंत पंचमी के दिन लाखो भक्तों ने माता विंध्यवासिनी के धाम में दर्शन पूजन किया। धाम में भक्तों का तांता लगा है। कुम्भ मेला के लिए जाने और आने वाले भक्त माँ के दरबार में दर्शन पूजन कर रहे है। देश के विभिन्न प्रांतों से पहुँचने वाले भक्त पत्र पुष्प अर्पित कर जगत जननी से मंगल कामना किया। भक्तों ने सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था को सराहा। जल थल नभ से की जा रही माँ विंध्यवासिनी मन्दिर की निगरानी।
मां के धाम में पहुंचने के लिए भक्तों को लंबी लाइन से गुजरना पड़ रहा है. इसके बावजूद मां के दर्शन की अभिलाषा और जयकारा उन्हें नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है । माता का जयकारा लगाते हुए भक्त आगे बढ़ते हुए दर्शन पूजन नमन वंदन कर रहे हैं। मां के धाम में साधकों ने भी डेरा जमा दिया है । मंदिर परिसर में तमाम भक्तगण स्तुति वन्दन के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं । धाम में पारिवारिक परंपरा के अनुसार मुंडन संस्कार करने वालों की भी भीड़ जुट रही है । भक्तों ने आदिशक्ति को नमन कर मंदिर पर किए गए व्यवस्था को सराहा। कहा कि योगी सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है।
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।
महाकुंभ 2025 13 जनवरी को शुरू हुआ था, 26 फरवरी तक चलेगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है।
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ अमृत स्नान पर योगी फोर्स अलर्ट
महाकुभ में अमृत स्नान जारी
अखाड़ों का तीसरा 'अमृत स्नान'
लाखों की सख्या में श्रद्धालु जुटे
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज तीसरा अमृत स्नान
बसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है. इस अवसर पर त्रिवेणी संगम पर जो भी साधु-संत अमृत स्नान कर रहे हैं, उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज तीसरा अमृत स्नान
विदेशियों पर चढ़ा सनातन का रंग
विदेशी महिला ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
भव्य अमृत स्नान, दिव्य ज्ञान
महाकुंभ में आज तीसरा अमृत स्नान
विदेशियों पर चढ़ा सनातन का रंग
विदेशी महिला ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
भव्य अमृत स्नान, दिव्य ज्ञान #ThirdAmritSnan #BasantPanchamiSnan #GrandAmritSnan #ForeignersInKumbh pic.twitter.com/ig7Bz9CrLF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में आस्था का 'रिकॉर्ड'
3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया था मकर संक्रांति पर स्नान
7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया था मौनी अमावस्या पर स्नान
3 करोड़ की उम्मीद आज कर सकते है स्नान
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सरयू घाट पर पूजा
अयोध्या (यूपी): बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर पूजा की और स्नान किया।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "..यह अविश्वसनीय है, इतिहास में पहली बार इतने सारे लोग एक साथ महा स्नान में यह अविश्वसनीय है...हम सब एक हैं हर-हर महादेव!"
Mahakumbh 2025 Live: अखाड़ों का तीसरा अमृत स्नान
देखिए आज दिनभर
@ZEEUPUK पर
अखाड़ों का तीसरा अमृत स्नान
देखिए आज दिनभर @ZEEUPUK पर pic.twitter.com/nt9PwTZgra
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज: महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं रूस से हूं। बहुत ही शानदार...यह मेरा दूसरा कुंभ मेला है। मैं 12 साल पहले यहाँ आई थी.."
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं रूस से हूं। बहुत ही शानदार...यह मेरा दूसरा कुंभ मेला है। मैं 12 साल पहले यहाँ आई थी.."#MahaKumbh2025 #VasantPanchami2025 pic.twitter.com/IdFZhLViiw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज, यूपी | किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है, हम सब बहुत खुश हैं। पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा।"
#WATCH प्रयागराज, यूपी | किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है, हम सब बहुत खुश हैं। पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा।"#MahaKumbh2025 #VasantPanchami2025 pic.twitter.com/RvvzvnjHan
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live: संगम में डुबकी, सरस्वती की भक्ति
बसंत पंचमी का महास्नान
महाकुंभ में क्राउड मैनेजमेंट
महाकुंभ में क्या करें क्या ना करें
संगम में डुबकी, सरस्वती की भक्ति
बसंत पंचमी का महास्नान
महाकुंभ में क्राउड मैनेजमेंट
महाकुंभ में क्या करें क्या ना करें#Mahakumbh #MahaKumbhMela #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/viVety8ctS— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से ही आज हम स्नान कर सके हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!"
#WATCH प्रयागराज: जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से ही आज हम स्नान कर सके हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!" #MahaKumbh2025 #VasantPanchami2025 pic.twitter.com/wjtR4MmIsM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई।
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई।#MahaKumbh2025 #VasantPanchami2025 pic.twitter.com/cPMU1DiBdY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम से है।
#WATCH प्रयागराज | बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम से है। pic.twitter.com/LwSM0JNu8M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम से है।
Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सूचना...
श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सूचना... #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK pic.twitter.com/Gnx63li9QW
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 2, 2025
Mahakumbh 2025 LIVE:ऑपरेशन इलेवन से होगा क्राउड मैनेजमेंट
बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन से होगा क्राउड मैनेजमेंट
सीएम योगी के निर्देश पर महाकुम्भ के तीसरे अमृत स्नान के लिए बना स्पेशल प्लान
श्रद्धालुओं के लिए रहेगा वनवे रूट, पांटून पुलों पर नहीं आएगी कोई दिक्कत
त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, बैरिकेडिंग बढ़ाई गई
Mahakumbh 2025 LIVE: कुंभ मेला में बसंत पंचमी के स्नान को देखते हुए 7 और IPS अधिकारियों को लगाया है
IPS राजेश सक्सेना ,
IPS त्रिभुवन सिंह
IPS विकाश कुमार वैद्य
IPS SK शुक्ला
IPS अनिल कुमार पांडे
IPS राजेश श्रीवास्तव
IPS मनीष कुमार शांडिल्य को ड्यूटी में लगाया गया
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज-अरैल से झूंसी जाने के लिये पुल न. 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिये पुल न.2,4,8,11,13,15,17,20,22,23, और 25 खुला है. झूंसी से संगम जाने के लिये पुल न. 16,18,21 और 24 खुला है. झूंसी से अरैल जाने के लिये पुल न.- 27 और 29 खुला है.
Mahakumbh 2025 LIVE: कुछ अखाड़े स्नान कर शिविर लौटे
त्रिवेणी संगम में अखाड़े अपने निर्धारित समय और कार्यक्रम के अनुसार पावन स्नान कर रहे हैं. सुबह 5 बजे से ही संगम पर अखाड़ों का जुटना शुरू हो गया था. कार्यक्रम के अनुसार कई अखाड़े संगम स्नान कर अपने शिविर को लौट चुके हैं.
Mahakumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी का महास्नान
संगम में डुबकी, सरस्वती की भक्ति
आज हमारा अंतिम महास्नान है- रवींद्र पुरी
'6 साल बाद अब अर्धकुंभ में आएंगे'
बसंत पंचमी के दिन स्नान का बताया महत्व
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा है।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ मैनेजमेंट/- संगम में ड्यूटी करने पहुंचे ट्रेनी IPS
प्रयागराज कुम्भ पहुँचे 270 प्रोबेशनर IPS अफसर…जिसमें से 77 महिला IPS अफसर
संगम किनारे भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है, बसंत पंचमी स्नान के लिए रूप रेखा संगम किनारे से तैयार की जा रही है...
हैदराबाद नेशनल अकादमी से भारी संख्या में IPS आए हुए हैं, बसंत पंचमी स्नान के दौरान भी रहेंगे मौजूद...
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा है।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ मैनेजमेंट/- संगम में ड्यूटी करने पहुंचे ट्रेनी IPS
प्रयागराज कुम्भ पहुँचे 270 प्रोबेशनर IPS अफसर…जिसमें से 77 महिला IPS अफसर
संगम किनारे भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है, बसंत पंचमी स्नान के लिए रूप रेखा संगम किनारे से तैयार की जा रही है...
हैदराबाद नेशनल अकादमी से भारी संख्या में IPS आए हुए हैं, बसंत पंचमी स्नान के दौरान भी रहेंगे मौजूद...
Mahakumbh 2025 LIVE: उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11:00 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे. 12:00 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12:55 बजे घाट से वापसी तथा 13:55 बजे षिविर में आगमन है। इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12:05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे. 13:05 बजे घाट पर आगमन तथा 14:05 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी व 15:05 बजे षिविर आगमन होगा। श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 13:25 बजे, घाट पर आगमन 14:25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15:05 बजे तथा षिविर में आगमन 15:55 बजे है.
Mahakumbh 2025 LIVE: बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08:25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, घाट पर आगमन का समय 09:25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09:55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे। 10:55 बजे तक यह अखाड़ा अपने शिविर में वापस लौट आएंगे। इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे और 10:05 बजे घाट पर पहुँचेगें. स्नान के बाद 10:55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें। यह 11:55 बजे तक शिविर लौटेगें. अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10:05 बजे षिविर से प्रस्थान करेगें और 11:05 बजे घाट पर आगमन होगा. 11:35 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी करेगें. 12:35 बजे षिविर में वापस आ जायेगें.
Mahakumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 को अखाड़ा के अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी
श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का षिविर से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 4:50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5:50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6:30 बजे और षिविर में आगमन का समय 7:30 बजे निर्धारित है. इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 05:45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6:45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7:25 बजे
और षिविर में आने का समय 8:30 बजे है.
Mahakumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 को अखाड़ा के अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी
महाकुंभनगर- मेलाधिकारी महाकुम्भ श्री विजय किरन आनंद ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 के बसन्त पंचमी स्नान (03 फरवरी 2025) के लिए अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी की है. जिसके अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04:00 बजे निर्धारित किया गया है. घाट पर इनका आगमन 05:00 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 05:40 बजे होगा और 06:40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे.
Mahakumbh 2025 LIVE: Mahakumbh: तीसरे अमृत स्नान के लिए 5 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद
महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर संन्यासी, बैरागी और उदासीन के अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. अब तक, 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है
Kumbh Mela 2025 Live Updates: तीसरे अमृत स्नान पर CM योगी का पोस्ट
बसंत पंचमी का पावन पर्व:CM 'त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी ' 'संगम में पावन अमृत स्नान जारी'
तीसरे अमृत स्नान पर CM योगी का पोस्ट
बसंत पंचमी का पावन पर्व:CM
'त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी '
'संगम में पावन अमृत स्नान जारी' #Mahakumbh #MahaKumbhMela #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/c9jkQI0lZF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज- संगम से झूंसी जाने के लिये पुल
अरैल से झूंसी जाने के लिये पुल न. 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिये पुल न.2,4,8,11,13,15,17,20,22,23, और 25 खुला है । झूंसी से संगम जाने के लिये पुल न. 16,18,21 और 24 खुला है । झूंसी से अरैल जाने के लिये पुल न.- 27 और 29 खुला है ।
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में हुए हादसे की जाँच करेगी एसटीएफ प्रयागराज में हुआ हादसा साजिश थी या हादसा, इस एंगल पर करेगी जाँच एसटीएफ
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: महाकुंभ में पहुंची एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "मैं (अमृत स्नान के लिए) बहुत उत्साहित हूं... यह मेरे लिए नया अनुभव है। मैं यहां आकर बहुत आभारी हूं..
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "...स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा। सभी सुखी रहें। सभी को आशीर्वाद...जनता को स्नान करने का अवसर मिले यही हमारा प्रयास है..."
#WATCH प्रयागराज | बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "...स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा। सभी सुखी रहें। सभी को आशीर्वाद...जनता को स्नान करने का अवसर मिले यही हमारा प्रयास है..." pic.twitter.com/9QtbU8LvnC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: Mahakumbh: सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई बसंत पंचमी के मौके पर हो रहे तीसरे अमृत स्नान के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई."
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/iRpCi1FmJg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज: आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज | आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं। pic.twitter.com/aZsulXk9DE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज | जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "...मैं विश्व कल्याण के लिए, सशक्त भारत के लिए, शिक्षित भारत के लिए पावन स्नान के लिए जा रहा हूं...हम पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता भी पैदा करना चाहते हैं...PM मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय हैं..."
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए पहुंच रहे हैं
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए पहुंच रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए पहुंच रहे हैं। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/G1084yZELo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज | बसंत पंचमी के अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का जुलूस 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहा है।
#WATCH प्रयागराज | बसंत पंचमी के अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का जुलूस 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहा है। pic.twitter.com/cAiGMHjkOI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
प्रयागराज महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान
बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान
संगम के लिए निकलेगी अखाड़ों की टोली
भगदड़ हादसे के बाद सुरक्षा बेहद सख्त #Mahakumbh #MahaKumbhMela #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/5vb1uqpJSd— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 3, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़े अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, आज 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई.
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज- बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए नागा साधु त्रिवेणी संगम के घाटों पर एकत्र हुए।
#WATCH प्रयागराज | बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए नागा साधु त्रिवेणी संगम के घाटों पर एकत्र हुए। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/LDCsgcBV4I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान
प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र से है।
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। pic.twitter.com/IOckNLBvbz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.