Mahakumbh 2025 Day 7 Highlights: प्रयागराज महाकुंभ मेले में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, जूना अखाड़े से आगाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2607221

Mahakumbh 2025 Day 7 Highlights: प्रयागराज महाकुंभ मेले में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, जूना अखाड़े से आगाज

Mahakumbh 2025 Day 7 Highlights: प्रयागराज महाकुंभ मेले का सोमवार को आठवां दिन था. कुंभ मेले में रविवार शाम को आग लग गई थी. इससे लगभग 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख हो गए थे. गीताप्रेस के शिविर में इस घटना के बाद आग की ऊंची लपटें देखी गईं. काले धुएं का गुबार चारों ओर था. कई सिलेंडरों में धमाके हुए.

 

Mahakumbh 2025 Fire Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ मेला के आठवें दिन लोग संगम में डुबकी लगा रहे और यह तादाद 50 लाख से ज्यादा रही. महाकुंभ में अब तक 8.3 करोड़ श्रद्धालु शिरकत कर चुके हैं. रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी. आग से 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख हो गए. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पांच किलोमीटर दूर से नजारा साफ दिख रहा था. सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद आग फैली और देखते देखते विकराल हो गई. सीएम योगी भी प्रयागराज दौरे पर थे और अग्निकांड स्थल पर पहुंचे. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

Read Mahakumbh Day 8 Latest Updates in Hindi

20 January 2025
21:48 PM

Mahakumbh Mela LIVE UPdates: महाकुंभ मेले में श्रद्धालु मग्न होकर भजन कीर्तन करने में जुटे हैं. 

fallback

 

18:37 PM

Mahakumbh LIVE Updates 2025: जूना अखाड़े ने प्रयागराज में पंचकोसी परिक्रमा शुरू की

जूना अखाड़े के अध्यक्ष हरि गिरी के नेत़ृत्व में अखाड़े के साधु, संतों ने गंगा पूजन कर पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत की. ये पंचकोसी परिक्रमा पूरे 5 दिन चल कर प्रयागराज के सभी मुख्य तीर्थों का दर्शन पूजन करते हुए 24 जनवरी को पूरी होगी. पंचकोसी परिक्रमा का समापन विशाल भंडारे के साथ होगा. इसमें अखाड़े के सभी नागा संन्यासियों के साथ मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर शामिल होगी.

 

18:23 PM

Mahakumbh 2025 Day 7 Highlights: महाकुंभ में 53 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में आठवें दिन यानी सोमवार को शाम छह बजे तक 53 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्‍य की डुबकी लगाई. इसमें 10 लाख से ज्‍यादा कल्‍पवासी और 43 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु शामिल हैं. अब तक महाकुंभ में 8.26 करोड़ से ज्‍यादा लोग महाकुंभ स्‍नान कर चुके हैं. 

17:49 PM

Mahakumbh 2025 Day 7 Highlights: महाकुंभ में मोबाइल नेटवर्क और मजबूत होगा

महाकुंभ नगर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ओर बेहतर किया जाए.साथ ही यातायात प्रबंधन/गाड़ियों की पार्किंग के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जाए. मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर जो लोग जिस ओर से आ रहे हैं, वहीं के निकटस्थ घाट पर स्नान कर सकें. 

17:41 PM

Mahakumbh 2025 Day 7 Highlights: गीताप्रेस अग्निकांड में 300 कॉटेज जले

महाकुंभ नगर : मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में अग्निकांड में लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए. यही नहीं पांच बाइकें और पांच लाख रुपये कैश भी जल गए थे. 

17:16 PM

Mahakumbh LIVE UPDATES: महाकुंभ की तारीफ की राजीव प्रताप रूड़ी ने

16:08 PM

Mahakumbh LIVE Updates: महाकुंभ में काशी-मथुरा के आंदोलन का ऐलान होगा

प्रयागराज महाकुंभ में विहिप के कैंप में 25 जनवरी को संतों का सम्मेलन होगा. धर्म संसद की तरह संत सम्मेलन में साधु-संतों के सलाह-मशविरे के साथ काशी और मथुरा को कब्जे से आजाद कराने की तिथि घोषित की जाएगी.

15:22 PM

Mahakumbh Mela Live UPdates 2025: कुंभ मेला के खोया-पाया केंद्र ने दो बच्चों को परिवार से मिलाया

महाकुंभ मेले के खोया पाया केंद्र में दो बच्चों को परिवार से मिलाया गया. सात साल का धरमजीत और छह साल का विकास कुमार खो गया था. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से उन्हें देखा और खोया-पाया केंद्र पहुंचाया. बच्चों की तस्वीरें डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी स्क्रीन पर आईं. परिवारों तक जानकारी पहुंचाई गई. पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चों को परिवार के हवाले किया गया. दोनों को ही झूंसी एरिया से लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर लाया गया था.

14:44 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में रील बनाने पर संतों की नाराजगी 
IIT वाले बाबा का कई वीडियो हुआ था वायरल 
महाकुंभ में रील बनाने का विरोध 
'कुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा'  

 

14:43 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ अग्निकांड मामला

अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रेट जांच सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जांच आग में कई कॉटेज जल कर राख शिविर को किया जा रहा व्यवस्थित अग्निकांड के बाद अब क्या हालात ?

14:42 PM
14:06 PM

Kumbh Mela LIVE Updates: आग लगने की घटना की जांच हो रही- डीजी फायर बोले

प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की घटना पर DG फायर अविनाश चंद्र ने कहा, हम लोगों को आग से सचेत रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. कुंभ मेला क्षेत्र में पर 53 फायर स्टेशन बनाए गए हैं. 1400 फायरकर्मी यहां तैनात हैं. इस घटना की जांच का अधिकार पुलिस को है.  स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. कई तरह की अफवाहें हैं, लेकिन जांच के बाद ही सही कारण का पता चलेगा.

 

14:01 PM

Prayagraj kumbh Mela 2025 LIVE Updates: सीएम योगी को विदेशी महिलाओं ने शिव तांडव सुनाया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र के दौरे पर थे. वहां उनके सामने इतालवी महिलाओं का एक समूह आया. उसने शिव तांडव और रामचरितमानस की चौपाई सुनाकर उन्हें हैरान कर दिया. 

fallback

07:38 AM
 Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ अग्निकांड में खुलासा
गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से लगी थी आग
छोटा सिलेंडर चाय बनाते वक्त हुआ था लीक
07:38 AM
 Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ अग्निकांड में खुलासा
गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से लगी थी आग
छोटा सिलेंडर चाय बनाते वक्त हुआ था लीक
23:49 PM
23:48 PM
23:47 PM
23:39 PM
23:30 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ अग्निकांड में संजीव प्रयागवाल के 6 टेंट जले 

महाकुंभ नगर : गीताप्रेस के शिविर में अग्निकांड में संजीव प्रयागवाल के 6 टेंट भी जल कर खाक हो गए. घास फूस से बनी झोपड़‍ियों में आग लगने के बाद विकराल रूप ले लिया. 

 

23:27 PM

Mahakumbh 2025 Live: गीताप्रेस अग्निकांड की वजह सामने आई 

महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ में गीताप्रेस के शिविर में लगी आग की घटना की वजह भी सामने आ रही है. बताया गया कि छोटे सिलेंडर में चाय बनाते समय लीक होने की वजह से आग लग गई. 

22:06 PM

Mahakumbh Fire LIVE Updates: महाकुंभ में अग्निकांड की प्रारंभिक रिपोर्ट

fallback

22:02 PM

Mahakumbh Bulletin LIVE Video: महाकुंभ में कैसे लगी आग, कैसे बचे 500 लोग

 

21:54 PM

Mahakumbh Video: महाकुंभ में कैसे बनेगी संतों की सरकार

21:53 PM

Mahakumbh LIVe Updates: महाकुंभ में कैलाशानंद का किलेनुमा शिविर

21:20 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ अग्निकांड में लाखों के नोट जलकर खाक

महाकुंभ नगर : प्रयागराज में गीताप्रेस अग्निकांड में लाखों के नोट भी जलकर खाक हो गए. लोग अपना सामान किसी तरह बाहर निकाल कर सुरक्षित किया. बताया गया कि बड़ा हादसा टल गया. 

21:09 PM

Mahakumbh 2025 Live:  पांच किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया अग्निकांड से उठा धुआं 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में गीताप्रेस अग्निकांड से उठता धुआं पांच किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. प्रयागवाल और गीता प्रेस का कैंप पूरी तरह जलकर राख हो गया. 

20:41 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ मेला आग से हुए नुकसान का सीएम योगी ने लिया जायजा 

कुंभ मेल क्षेत्र में आग से हुए नुकसान का सीएम योगी ने जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों को तुरंत राहत पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही आग लगने की घटनाओं को लेकर ज्यादा सचेत रहने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

fallback

20:34 PM

Mahakumbh LIVE Updates: महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से आग, 200 टेंट खाक

प्रयागराज महाकुंभ में आग की देखें तस्वीर- Mahakumbh Fire Latest Photos

fallback

20:25 PM

Prayagraj Mahakumbh Fire LIVE Updates: वाराणसी-प्रयागराज गंगा रेलवे लाइन पुल से दिखी भयानक आग

fallback

19:55 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में रात 8 बजे तक 59 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में रात आठ बजे तक 59 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इसमें 10 से अधिक कल्‍पवासी भी शामिल हैं. अब तक कुल 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्‍नान कर चुके हैं. 

 

19:21 PM

Mahakumbh 2025 Live: अग्निकांड के बाद गीताप्रेस के ट्रस्‍टी बोले

महाकुंभ नगर : गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे. सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें. पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी... उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई. हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया. हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी. 

19:12 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ अग्निकांड में संन्‍यासी के एक लाख रुपये के नोट जले 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में गीताप्रेस के शिविर में अग्निकांड में एक संन्यासी के एक लाख रुपये के नोट भी जल गए. आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है. 

19:10 PM

Mahakumbh 2025 Live: योगी के मंत्री ने गीताप्रेस से जुड़े लोगों से की मुलाकात 

महाकुंभ नगर : उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की है. सेक्टर 19 में महाकुंभ मेला में गीता प्रेस के टेंट में आग लगने के बाद आस-पास के टेंट भी आग की चपेट में आ गए. 

 

18:18 PM

Mahakumbh 2025 Live: आग लगने की वजह सामने आई

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में आग की घटना को लेकर अफसरों का कहना है कि खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था. इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं. 

18:08 PM

Mahakumbh 2025 Live: आग से झुलसे व्‍यक्ति को सेंट्रल हॉस्पिटल भेजा गया

महाकुंभ नगर : आग से झुलसे व्‍यक्ति को परेड मैदान में बने सेंट्रल हॉस्पिटल में भेजा गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. 

 

18:05 PM

Mahakumbh 2025 Live: पीएम मोदी ने भी लिया संज्ञान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में आग की घटना पर पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया है. पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन कर घटना की जानकारी ली है. 

17:35 PM

Mahakumbh 2025 Live: आग की घटना पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में आग की घटना के बाद सपा अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल उठाए हैं. 

17:11 PM

Mahakumbh 2025 Live: सीएम योगी आदित्‍यनाथ मौके पर पहुंचे 

महाकुंभ नगर : सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज महाकुंभ दौरे पर हैं. आग की घटना पर सीएम योगी मौके पर पहुंचे हैं और जायजा ले रहे हैं.   

16:52 PM

Mahakumbh 2025 Live: सीएम योगी ने आग की घटना को ल‍िया संज्ञान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में आग की घटना को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी संज्ञान ल‍िया है. उन्‍होंने राहव और बचाव के निर्देश दिए हैं. मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए हैं.  

16:47 PM

Mahakumbh 2025 Live: आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया काला धुआं

महाकुंभ नगर: महाकुंभ में आग लगने के बाद काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया. आग पर काबू पा ल‍िया गया है. बताया गया क‍ि आग से एक आदमी झुलस गया है. 

fallback  

16:44 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में लगी आग पर काबू पा लिया गया 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में झूंसी इलाके में रेलवे पुल के नीचे टेंट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फायर बिग्रेड की कई गाड़‍ियां मौके पर मौजूद हैं. आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. 

16:23 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग 
झूंसी इलाके में लगी भीषण आग 
कई टेंट और सामान जलकर राख 

16:15 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में 100 महिलाएं नागा संन्यासी बनी
2 विदेशी ने मुंडन करवाया. 7 पीढ़ियों का पिंडदान किया. इस मौके पर बिना सिले कपड़े पहने

 

fallback

16:00 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी ने की मोरारजी बापू से मुलाकात

fallback

15:54 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:साध्वियों ने लिया आज संन्यास
हजारों की संख्या में महिलाओं ने लोग साध्वियों के लिए आज संन्यास लिया है पिंडदान करके नागा साध्वी बनी हैं

 

15:35 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज दौरे पर बोले CM योगी 
महाकुंभ में करीब 1 करोड लौग मौजूद. महाकुंभ का एक ही संदेश.

fallback

 

14:57 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज दौरे पर बोले CM योगी 
महाकुंभ में करीब 1 करोड लौग मौजूद- CM 
महाकुंभ में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का भी कार्यक्रम- CM
महाकुंभ का एक ही संदेश- CM 
एकता से ही अखंड रहेगा देश- CM

14:55 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:सीएम योगी का प्रयागराज दौरा 
मोरारी बापू की कथा में हुए शामिल 
महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण किया 
सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा 

14:27 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ की पवित्र धरती पर, परमार्थ निकेतन शिविर, अरैल, प्रयागराज में विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रसंत पूज्य श्री मोरारी बापू जी के श्रीमुख से प्रवाहित हो रही मानस ज्ञान गंगा में आज उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का दिव्य आगमन हुआ. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और स्वामी संतोषदास जी (सतुआ बाबा) ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी का अभिनन्दन किया.

 

fallback

14:07 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सनातन का सबसे बड़ा मेला 
प्रयागराज में 40 करोड़ हिंदुओं का संगम 
महाकुंभनगर में अखाड़ों के अलग रंग 
नव्य..दिव्य और भव्य कुंभ..

 

 

14:03 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ आएंगे अमित शाह
27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ जाएंगे. प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए कुंभ स्नान के बाद गृह मंत्री पूजा अर्चना भी करेंगे.

 

13:28 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का आज 7वां दिन है

सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया. सीएम ने साधु संतों से मुलाकात की है.

 

13:26 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सनातन का सबसे बड़ा मेला 
प्रयागराज में 40 करोड़ हिंदुओं का संगम 
महाकुंभनगर में अखाड़ों के अलग रंग 
नव्य..दिव्य और भव्य कुंभ..
महाकुंभ महोत्सव पर मेगाकवरेज

13:22 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: इटली से आया प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात 
महाकुंभ दर्शन के बाद सीएम से मिले 
सीएम योगी के सामने गाए भारतीय भजन 

13:21 PM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी 
दूसरे अमृत स्नान से पहले सीएम का दौरा 
सीएम योगी साधु-संतों से करेंगे मुलाकात 
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा 
13:13 PM

Maha kumbh 2025: सोशल मीडिया पर काफी चर्चित इंजीनियर बाबा अभय सिंह शनिवार को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिए गया है. अखाड़ा ने गुरु के प्रति अपशब्दों के प्रयोग को संज्ञान लेकर उन्हें निष्कासित कर दिया. उनके अखाड़ा शिविर और उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी गई है. यह जानकारी अखाड़े के सचिव हरि गिरि ने दी है. अखाड़े का कहना है कि संन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है. इसका पालन न करने वाला संन्यासी नहीं बन सकता.महाकुंभ 2025 में शामिल हुए IIT बाबा कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे थे. उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.

12:52 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ 2025 की तैयारियों का हवाई निरीक्षण किया. संगम क्षेत्र में उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इसके बाद महाकुंभ के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. 

12:39 PM

Mahakumbh 2025 Live: इटली के प्रतिनिधिमंडल ने CM को सुनाया रामायण और भजनों का किया पाठ, देखें वीडियो

12:20 PM

Mahakumbh 2025 Live: इटली के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम योगी से मुलाकात, रामायण और भजनों का हुआ पाठ

इटली में ध्यान और योग केंद्र के संस्थापक माही गुरुजी अपने अनुयायियों के साथ लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष रामायण, शिव तांडव और अन्य भजनों का पाठ किया. मुख्यमंत्री ने धार्मिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सराहना की. माही गुरुजी ने ध्यान और योग के प्रचार-प्रसार को लेकर अपने विचार साझा किए. इस मुलाकात ने भारतीय आध्यात्मिकता और वैश्विक संस्कृति के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक नई कड़ी जोड़ी. 

fallback

12:02 PM

Mahakumbh Live: राजस्थान के सीएम पहुंच महाकुंभ 

प्रयागराज: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना की और धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया. 

11:29 AM

Mahakumbh 2025 Live: कुंभ में युवाओं की भागीदारी पर बोले PM Modi 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में महाकुंभ में युवाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा, "जब युवा अपनी सभ्यता से गर्व के साथ जुड़ते हैं, तो उनकी जड़ें मजबूत होती हैं और भविष्य सुनहरा बनता है. इस बार कुंभ में डिजिटल फुटप्रिंट्स का भी बड़ा असर दिख रहा है. 

fallback

11:06 AM

Mahakumbh Live: महाकुंभ में अद्वितीय स्नान और श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ 2025 के अंतर्गत 19 जनवरी 2025 को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. सुबह 10 बजे तक लगभग 12.70 लाख श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए पहुंचे, जबकि कलपवासी की संख्या 10 लाख से भी अधिक रही. आज तक कुल 22.70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. 18 जनवरी 2025 तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 7.72 करोड़ को पार कर चुकी है.

 

 

10:44 AM

Mahakumbh 2025 Live:  प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में प्रातःकाल की आरती, देखें वीडियों

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): प्रयागराज के प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम पर आज सुबह की आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. संगम स्थल पर गंगा, यमुन और सरस्वती नदियों के मिलन स्थल पर ये धार्मिक अनुष्ठान विशेष रूप से आस्था का प्रतीक बन चुका है. 

10:16 AM

Mahakumbh 2025 Live: महिलाओं के लिए नागा संन्यास दीक्षा आरंभ

महाकुंभ में आज से महिलाओं के लिए नागा संन्यास दीक्षा आरंभ होगी. गुरु परंपरा के अनुसार, उन्हें दीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा. यह ऐतिहासिक कदम महिलाओं को आध्यात्मिकता के उच्चतम स्तर पर पहुंचाने और नागा संन्यास परंपरा में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. दीक्षा 26 और 27 जनवरी को भी जारी रहेगी.

10:12 AM

Mahakumbh Live Updates: भारत के पहले प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को लेकर अपनी पुस्तक में क्या लिखा?

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी पुस्तक 'भारत एक खोज' में महाकुंभ मेले को भारतीय संस्कृति और सामूहिक चेतना का प्रतीक बताया है. उन्होंने इसे केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन सभ्यता, परंपराओं और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत उदाहरण माना. नेहरू के मुताबिक महाकुंभ में देशभर से लाखों लोग बिना किसी भेदभाव के एकत्रित होते हैं, जो सहिष्णुता और विविधता का प्रतीक है. उन्होंने इसे भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का दर्पण कहा. यह मेला पूजा और स्नान तक सीमित न होकर अनेकता में एकता के भारत की झलक प्रस्तुत करता है. 

fallback

 

09:19 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: सीएम योगी साधु-संतों से करेंगे मुलाकात 

08:57 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ में कल्पवास की परंपरा  
महाकुंभ में कल्पवास की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. दरअसल, संगम नगरी में बड़ी संख्या में लोग कल्पवास करने आते हैं. कल्पवास के दौरान जमीन पर सोना पड़ता है. इतना ही नहीं तीन समय गंगा स्नान करने की अनिवार्यता भी है.

08:39 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: अयोध्या तपस्वी छावनी पहुंचीं शबनम शेख 
शबनम शेख महाकुंभ के सेक्टर 16 स्थित अयोध्या तपस्वी छावनी पहुंचीं. वह मूल रूप से बस्ती की रहने वाली हैं, लेकिन लंबे समय से उनका परिवार मुंबई में रह रहा है. शबनम ने इंटर तक की पढ़ाई मुंबई से की है. शबनम हिंदी, मराठी, अंग्रेजी के साथ अरबी भाषा का ज्ञान रखती हैं.

07:25 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: कड़ाके की ठंड में महाकुंभ में भीड़
प्रयागराज में शीतलहर और घने कोहरे का सितम जारी है. इस बीच संगम घाट पर लोग स्नान के लिए पहुंचे. प्रदेश में ताबड़तोड़ ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में आस्तिक संगम रेती पर स्नान करने के लिए पहुंचे.

07:20 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा
प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का जन सैलाब उमड़ा हुआ है. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति को करोड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं में मोबाइल डिस्चार्ज होने की समस्या सामने आई थी. इस समस्या को निपटाने के लिए मेले में चार्जिंग मशीन लगाई गई है. अब तक 14 जगहों पर लगाई गई है. यह मशीन इसे समझते हुए सर्विस प्रोवाइडर A3 चार्ज A1 एंजेल लाइफ ने मोबाइल चार्जिंग मशीनों को लगाया है. जहां उच्च क्षमता के पावर बैंक विजिटर लेकर अपने परिजनों और जानने वालों से जुड़े रह सकते हैं.

07:06 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान
हापुड़ से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुंभ के भव्य और दिव्य सफलतापूर्वक आयोजन पर विपक्षी पार्टियों के पेट में दर्द हो रहा है. कुंभ के भव्य आयोजन में सनातन एक हो रहा है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.

07:06 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ के अलग-अलग रंग 

06:49 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ से सीखए क्राउड मैनेजमेंट 

06:24 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ से चुनी जाएगी 'संतों की सरकार'

06:23 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: आज प्रयागराज जाएंगे सीएम योगी 

06:16 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ में योगी कैबिनेट का 'मंथन'

06:13 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: प्रयागराज जाने वालों के लिए अच्छी खबर
प्रयागराज आने-जाने वाले भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. इससे आम भक्तों को भी सहूलियत मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ के लिए 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शनिवार से शुरू हो गई है. जो 24 फरवरी तक चार फेरों में चलने वाली है. वहीं, 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला तिरुपति से रात 8.55 बजे छूटेगी और तीसरे दिन दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर दोपहर 2.30 बजे, काशी से 3.02 बजे, वाराणसी कैंट पर अपराह्न 3.15 बजे छूटकर बनारस स्टेशन पर 3.45 बजे पहुंचने वाली है.

06:10 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ में माला बेचने वाली फेमस
महाकुंभ 2025 से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच मेले में माला बेचने आई एक लड़की भी खूब सुर्खियों में है. माला बेचने वाली लड़की के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए लोगों की लाइन लग रही है. एक शख्स ने उससे शादी के विचार के बारे में भी पूछ लिया है.

06:09 AM

Kumbh Mela 2025 7th Day Live Updates: महाकुंभ में भी वक्फ बोर्ड पर रार 
कंप्यूटर बाबा की तरफ से पोस्टर लगे 
'हिंदू मुस्लिम भाईचारे के लिए जरूरी' 

Trending news