Mahakumbh 2025 12th Day Highlights: शनिवार को फिर सीएम योगी का महाकुंभ दौरा, मौनी अमावस्या की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, 12वें दिन 56 लाख से ज्यादा का संगम स्नान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2614304

Mahakumbh 2025 12th Day Highlights: शनिवार को फिर सीएम योगी का महाकुंभ दौरा, मौनी अमावस्या की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, 12वें दिन 56 लाख से ज्यादा का संगम स्नान

Prayagarj Kumbh Mela 202512th Day Highlights: महाकुंभ का 12वां दिन है और दस करोड़ से ज्यादा लोग अब तक स्नान कर चुके हैं. शुक्रवार को तड़के से ही लोगों की भीड़ संगम पर जुटने लगी है. गुरुवार शाम 6 बजे तक 58.76 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर की पदवी दी. 

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Prayagarj Kumbh Mela 202512th Day Highlights: मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. प्रयागराज में बाहरी वाहनों को इंट्री नहीं हो सकेगी. सीएम योगी योगी आदित्यनाथ कल प्रयागराज का दौरा करेंगे. यहां मौनी अमावस्या स्नान और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां परखेंगे. महाकुंभ में डुबकी का रिकॉर्ड बन गया है. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ में पर्यटन विभाग द्वारा विश्व के सबसे बड़े आस्था के समागम प्रयागराज में व 2500 ड्रोन से विशेष महाड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा. त्रिवेणी संगम के आकाश में मेक-इन-इंडिया ड्रोन पेश करेंगे परम्परा और तकनीकी का अनूठा संगम . यह ड्रोन शो 24, 25 व 26 जनवरी को सेक्टर सात में शाम सात बजे आयोजित होगा. इसके लिए अलग-अलग थीम का चयन किया गया है.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

24 January 2025
23:58 PM
23:14 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सीएम योगी का फिर से दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले की तैयारी को समीक्षा लेकर शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 25 जनवरी, 2025 को सुबह 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. आगमन के बाद मुख्यमंत्री अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में सम्मिलित होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री कल्याण सेवा आश्रम में श्री कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से भेंट करेंगे. फिर  अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद शिविर, सेक्टर-18, प्रयागराज में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री प्रयागराज से शाम 4:25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

22:18 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 12वें दिन 8  बजे तक 58 लाख से ज्यादा संगम स्नान
महाकुंभ प्रयागराज के 12वें दिन शुक्रवार को रात 8 बजे तक  58.76  लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. महाकुंभ में अभी तक कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से ऊपर है. तो वहीं 13 जनवरी से आज 12 वें दिन तक संगम में 10.80 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान सबसे बड़ा स्नान माना जा रहा है. fallback

20:19 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: पुलिसकर्मियों से भिड़े संत
प्रयागराज महाकुंभ में  शुक्रवार को संतों की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दारागंज सेक्टर के सामने पुलिसकर्मियों ने पांटून पुल पर बैरिकेडिंग रखा थी और किसी को जाने नहीं दे रहे थे, कुछ संतों ने पुलिस से बैरीकेडिंग हटाने के लिए कहा, लेकिन जब पुलिसकर्मी नहीं माने तो संतों के एक जत्थे ने धक्कामुक्की और जोर अजमाइश करते हुए बैरिकेडिंग को हटा दिया. देखें वीडियो.

fallback

 

 

20:17 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्वच्छता जागरूकता रैली 
महाकुम्भ 2025 को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ बनाने के लिए शुक्रवार को प्रयागराज में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में 200 से ज्यादा गंगा सेवादूत और स्वच्छता कर्मियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर बनाये गये स्वच्छ कुम्भ कोष से लगभग 15000 स्वच्छताकर्मी और 1800 से अधिक गंगा सेवा दूत महाकुम्भ में पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ बना रहे हैं.  इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. fallback

19:04 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: शाम 6 बजे तक 56 लाख से ज्यादा का संगम स्नान
महाकुंभ प्रयागराज के 12वें दिन भी संगम में स्नान करने लाखों लोग पहुंचे. मेला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम 6 बजे तक  56.32  लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. महाकुंभ में अभी तक कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से ऊपर है. तो वहीं 13 जनवरी से आज 12 वें दिन तक संगम में 10.21 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. अनुमान है कि मौनी अमावस्या 29 जनवरी को संगम में स्नान करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रहेगी. 

17:37 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्म का ऑफर
महाकुंभ प्रयागराज से माला बेचने वाली मोनालिसा की किस्मत चमक गई. खबर है कि मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखें और लुक्स के चलते महाकुंभ प्रयागराज से वायरल हुई थीं. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के बेताब दिखे थे. 

fallback

16:08 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: शाम चार बजे तक 52 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ के 12वें दिन शाम चार बजे तक 52.06 लाख श्रद्धालुओं ने स्‍नान किया. इसमें 10 लाख कल्‍पवासी भी शामिल हैं. अब तक 10 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु स्‍नान कर चुके हैं.  

 

15:46 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: दोपहर दो बजे तक 45.34 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ के 12वें दिन दोपहर दो बजे तक 45.34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. वहीं, अब तक 10.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. 

 

15:27 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: गोल्‍डन बाबा के शिष्‍य ने 251 किलो सोने का सिंहासन भेंट किया

महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे गोल्डन बाबा के नाम से प्रसिद्ध महामंडलेश्वर अरुण गिरी के शिष्य ने उन्हें 251 किलो सोने का सिंहासन भेंट किया है. अरुण गिरी आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर हैं. 

14:56 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ में बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ नगर का आज 12वां दिन है. महाकुंभ में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. शुक्रवार को पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा. डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी आज महाकुंभ में रहेंगे. 

14:53 PM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में फ‍िर उठी सनातन बोर्ड की मांग

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में साधु-संतों ने एक बार फ‍िर सतातन बोर्ड की मांग की है. जूना अखाड़े के महंत स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने कहा, हम सनातन बोर्ड लेकर रहेंगे. 

14:13 PM

"Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में डुबकी का रिकॉर्ड 
महाकुंभ में करीब 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है.और काफी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है.

 

 

13:43 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: डीआईजी कुंभ ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

महाकुंभ नगर : डीआईजी कुंभ वैभव कृष्‍ण ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. मौनी अमावस्‍या को लेकर डीआईजी कुंभ वैणव कृष्‍ण ने थाना प्रभारी और शाखा प्रभारियों से वार्ता की. इस दौरान घाटों का भी निरीक्षण किया. 

13:28 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सबसे कम उम्र के महामंडलेश्वर बने स्वामी सियाराम दास

महाकुंभ नगर : अखाड़ा क्षेत्र स्थित दिगंबर अखाड़े की छावनी में पट्टाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधिविधान से 4 नए महामंडलेश्वर बनाए गए. इनमें सबसे कम 18 वर्ष की उम्र के महामंडलेश्वर स्वामी सियाराम दास भी शामिल हैं, जो महामंडलेश्वर स्वामी रामदास टाटाम्बरी के उत्तराधिकारी हैं. 

13:00 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संतों के भेष में नजर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी

महाकुंभ नगर : बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी महाकुंभ पहुंची हैं. उन्‍होंने किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की. इस दौरान ममता कुलकर्णी ने संतों के भेष में नजर आईं. 

 

12:51 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: भारी भीड़ को देखते हुए दो घंटे तक बंद रहा नावों का संचालन 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. भारी भीड़ को देखते हुए दो घंटे के लिए नावों का संचालन बंद कर दिया गया. इसके चलते श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

 

12:45 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 

महाकुंभ नगर : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में धूप निकलने से कल्‍पवासियों के चेहरे खिल उठे हैं. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

  

 

11:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के शंख बाबा
महाकुंभ में नागा साधु, अघोरी साधु-संतों के अलावा हठ योगी भी आते हैं. तो वहीं महाकुंभ में शंख बाबा भी आए हुए हैं. उन्होंने लकड़की से कई सालों में खुद शंख बनाया है. शंखनाद के साथ सनातन का मैसेज देते हैं.

 

11:37 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वागत को प्रयागराज जंक्शन तैयार

 

11:09 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया का महाकुंभ पर बयान

 

10:27 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी कल आएंगे महाकुंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौनी अमावस्या को होने वाले अमृत स्नान से पहले तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को महाकुंभ आएंगे.

 

10:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 6 लाख का शंख बिक रहा
महाकुंभ में सेक्टर 20 के पास लगे एक शंख स्टाल में 2 फीट 10 इंच लंबा शंख रखा है. जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है. 

 

10:02 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: ड्रोन शो का होगा आयोजन
महाकुंभ में ड्रोन शो का आयोजन 24, 25 व 26 जनवरी को सेक्टर सात में शाम सात बजे आयोजित होगा. पर्यटन विभाग इसका आयोजन कर रहा है.

 

09:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:भक्ति में लीन रूस और यूक्रेन के श्रद्धालु

युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे रूस और यूक्रेन से भी प्रयागराज पहुंचे हैं. श्रद्धालु और वे संगम की रेती पर भजन और भक्ति में लीन हैं.

09:10 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज-संगम घाट पर सुबह की आरती

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: संगम घाट पर सुबह की आरती की गई. 

08:45 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज से मेले में बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित

महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शनिवार व रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है

08:41 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए। ड्रोन वीडियो संगम घाट से है।

08:34 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में डुबकी का रिकॉर्ड

10 करोड़ डुबकी का रिकॉर्ड बना सुबह से ही स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

08:19 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए।

fallback

08:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से चुनी जाएगी 'संतों की सरकार'

संतों के संसार का अनदेखा-अनसुना सत्य महाकुंभ में चलता है 'संतों का संविधान'

07:25 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: हिंदू एकता की शपथ

भिक्षा यात्रा लेकर पहुंचे स्वामी दीपांकर मानव श्रृंशला बनाकर शपथ

07:10 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 27 जनवरी को होगी धर्म संसद

देश भर के साधु संत धर्म संसद में होंगे शामिल. सनातन बोर्ड गठन का प्रस्ताव पास करेंगे संत. वक्फ बोर्ड की 80 फ़ीसदी संपत्ति सनातन बोर्ड के अधीन किए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा

07:09 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कुंभ क्षेत्र में आज भी तमाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है सुबह से ही तमाम श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.

07:08 AM

सीएम योगी ने दी यूपी स्थापना दिवस की बधाई

'रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

06:53 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित

महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शनिवार व रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

fallback

06:43 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंची. यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मोरारी बापू जी की श्रीरामचरित मानस कथा को सुनने के लिए पहुंची. इसके बाद राज्यपाल ने बालिकाओं के सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया.

06:31 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ आज शाम सात बजे देखिए भव्य ड्रोन शो महाकुंभ नगर के सेक्टर सात में 24, 25 और 26 जनवरी को 2500 ड्रोन्स से शो 23 जनवरी की देर शाम महाकुंभ नगर में ट्रायल रन कराया गया

06:26 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: नव्य, दिव्य, भव्य महाकुंभ

बच्चियों ने की मां गंगा की आरती

06:19 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: गुरुवार को 35 लाख से ज्यादा संगम स्नान

प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार को शाम 6 बजे तक 35.99 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं कुंभ मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक संगम की रेती पर कल्पवास करने वालों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है. वहीं महाकुंभ में अभी तक आने वाले कुल सैलानियों और श्रद्धालुओं की बात करें तो यह संख्या 10 करोड़ हो चुकी है.

06:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 12वां दिन है और दस करोड़ से ज्यादा लोग अब तक स्नान कर चुके हैं. गुरुवार शाम 4 बजे तक 53 लाख लोगों ने स्नान किया. 

06:05 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 12वां दिन

आज महाकुंभ का 12वां दिन है. भक्त संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

Trending news