जयमाल की रस्में पड़ते ही दूल्हे का भाई का कत्ल, कुशीनगर से लखीमपुर खीरी में दो ने गंवाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2655597

जयमाल की रस्में पड़ते ही दूल्हे का भाई का कत्ल, कुशीनगर से लखीमपुर खीरी में दो ने गंवाई जान

kushinagar Hindi News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. जहां पर दुल्हन के भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.... 

 kushinagar News

kushinagar Latest News: शादी हो और डीजे न बजे... ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन अगर यही डीजे दूल्हा और दुल्हन की जुदाई का कारण बन जाए, तो यह कितना अजीब होगा! जी हां, ऐसा ही एक मामला कुशीनगर से सामने आया है, जहां डीजे की आवाज कम कराने को लेकर हुए विवाद में दुल्हन के भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में बचाव के लिए आए तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में दूल्हे समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है. 

कैसे हुआ विवाद?
घटना बुधवार रात कुशीनगर के सुकरौली थाना क्षेत्र के पैकौली लाला टोला गांव में हुई. लाल मोहन पासवान की बेटी की शादी थी, जिसके लिए देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के जोगिया गांव से बारात आई थी. द्वारपूजा और जयमाल की रस्में पूरी होने के बाद शादी की अन्य तैयारियां चल रही थीं. इसी दौरान डीजे की तेज आवाज से परेशान होकर कुछ लोगों ने इसे बंद करने की बात कही.

दुल्हन का भाई अजय  जब डीजे बंद करने के लिए गया, तो दूल्हे के चचेरे भाई अभिषेक पासवान को यह बात नागवार गुजरी. गुस्से में आकर उसने अजय पर चाकू से हमला कर दिया. गर्दन पर चाकू लगते ही अजय लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

बचाने आए भाइयों पर भी हमला
अजय को बचाने के लिए उसका छोटा भाई सत्यम  मौसेरा भाई रामा पासवान  और फुफेरा भाई पिंटू पासवान  आए, लेकिन अभिषेक ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई, और अधिकतर बाराती वहां से भाग निकले.

शादी टूट गई, दूल्हा समेत आठ हिरासत में
इस दर्दनाक घटना के बाद शादी की रस्में अधूरी रह गईं और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक पासवान, उसके भाई अनिकेत पासवान और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने दूल्हे समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

वहीं लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिकरन मैरिज लॉन में जयमाल के दौरान विवाद में दूल्हे के भाई आशीष वर्मा (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बारात सीतापुर के तंबौर से आई थी, जबकि दुल्हन बिसवां कस्बे की थी. विवाद दुल्हन के चचेरे भाई सुमित और उसके दो रिश्तेदारों से हुआ, जिन्होंने धमकी देकर लौटने के बाद आशीष को गोली मार दी. अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया. घटना के बाद फेरे नहीं हो सके. पुलिस ने सुमित, शिवम और अविनाश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

और पढे़ं:  दुल्हन की विदाई के पहले पहुंचा पहला पति, सड़क पर ड्रामा, सुहागरात की हसरत लेकर बैरंग लौटा दूल्हा

घोड़ी पर बैठे दलित दूल्हे की शान से निकली बारात, दबंगों ने काटा बवाल, खूनखराबे में 6 पहुंचे अस्पताल 

Trending news