Milkipur By Election: सपा सनातन विरोधी पार्टी है, उसे 'गाजी और...मिल्कीपुर उपचुनाव की जनसभा में गरजे सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627747

Milkipur By Election: सपा सनातन विरोधी पार्टी है, उसे 'गाजी और...मिल्कीपुर उपचुनाव की जनसभा में गरजे सीएम योगी

Milkipur By Election: भाजपा और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुके मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रामगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा को जमकर निशाने पर लिया. सीएम योगी ने सपा को सनातन विरोधी पार्टी बताते हुए कहा, "उसे तो बस गाजी और पाजी ही प्यारे हैं." 

Milkipur By Election: सपा सनातन विरोधी पार्टी है, उसे 'गाजी और...मिल्कीपुर उपचुनाव की जनसभा में गरजे सीएम योगी

Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी(सपा) पर जोरदार हमला करते हुए उसे "सनातन विरोधी" करार दिया और आरोप लगाया कि इसे सिर्फ "गाजी" और "पाजी" ही प्यारे हैं. आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए इस उपचुनाव को "राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद" का चुनाव करार दिया. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ''समाजवादी पार्टी(सपा) सनातन धर्म विरोधी है. वह सामाजिक न्याय के पुरोधाओं और महापुरुषों की विरोधी है. यह भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है.'' 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के लोगों का पेशा ही अपराध करना, गुंडागर्दी करना, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाना है. उन्होंने दावा किया कि इनका तो नारा ही था कि ''समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है.'' सीए योगी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के पिछले दो महीनों के ट्वीट को देखिये. उन्होंने इस दौरान जितने भी वक्तव्य दिए हैं, वे इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ का विरोध करते हुए दिए हैं." 

आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में दुनिया भर के लोग आकर अभिभूत हो रहे हैं लेकिन पीड़ा सपा को हो रही है। उन्होंने कहा, "जिस चीज से सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, जिससे हर भारतीय का सीना चौड़ा होता हो, जिससे हर व्यक्ति अभिभूत होता हो, उससे समाजवादी पार्टी को पीड़ा होती है." मुख्यमंत्री ने कहा, "यह वही समाजवादी पार्टी है जो बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोध करती है और कहती है कि इसे गाजी (सूफी संत सैयद सालार मसूद गाजी) का (स्मारक) होना चाहिए...उन्हें गाजी और पाजी (अराजक तत्व) प्यारे हैं.''

मुख्यमंत्री ने सपा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, ''जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कन्नौज के मेडिकल कॉलेज के नाम से आंबेडकर का नाम हटाने का पाप किया था. जब हमारी सरकार आई, हमने फिर से कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर कर दिया.'' आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''समाजवादी पार्टी विकास विरोधी और लोक कल्याण विरोधी है. उसकी दृष्टि सैफई से बाहर नहीं जाती. वे जब सत्ता में आते हैं तो अपने परिवार का भरण पोषण करके सारे पद एक परिवार को दे दिए जाते हैं, इसलिए मिल्कीपुर उपचुनाव भी आज राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बन गया है.'' 

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है. यह सीट यहां से सपा के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई थी. 

Trending news