Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सपा को बताया अयोध्या विरोधी, कहा-मोइद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2614432

Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर में सीएम योगी ने सपा को बताया अयोध्या विरोधी, कहा-मोइद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना

Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को  सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे. हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर जनसभा में सीएम योगी ने जमकर सपा पर निशाना साधा.

Milkipur Assembly Seat

Ayodhya Milkipur Upchunav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार 24 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर के पलिया मैदान में यह जनसभा हुई. योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने  कहा कि आपका उत्साह देखकर मुझे महाकुंभ की झलक दिख रही है. हाल ही में हमारी पूरी कैबिनेट ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी हुए.

आस्था से खिलवाड़ करते हैं सपा अध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में जनसभा की.सीएम योगी ने कहा कि मोईद खान के भक्तों को नहीं, मिल्कीपुर से राष्ट्रवादियों को चुनाव जिताना है. कई देशों की जितनी आबादी नहीं, उससे अधिक श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ आ रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष महाकुम्भ के बारे में रोज दुष्प्रचार कर भारत की आस्था से खिलवाड़ करते हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिना किसी बाधा के हमारे उत्तर प्रदेश ने 144 साल बाद ये शुभ अवसर आया और महाकुंभ में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत का अवसर मिला है. पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है. इस तरह से 45 करोड़ की आबादी महाकुंभ में आने की संभावना है. इतनी आबादी दुनिया में सिर्फ दो देशों के पास है और उसमें भारत और चीन हैं. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री की यह पहली जनसभा है.

सीएम योगी ने कहा सपा के अध्यक्ष रोज महाकुंभ के बारे में रोज दुष्प्रचार कर रहे हैं और भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. समाजवादी पार्टी के हाथ कारसेवकों के खून से सने हुए हैं. ये वही समाजवादी पार्टी है। अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है, महाकुंभ का विरोध करती है. जब हमने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखा तो सपा ने उसका भी विरोध किया.

मिल्कीपुर का रण जीतने की तैयारी
बता दें कि मिल्कीपुर का रण जीतने के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री समेत 7 मंत्री और 40 विधायकों की फौज चुनावी मैदान में उतार दी है. बीजेपी सभी तरह के जातिगत समीकरणों को भी साध रही है. इसके लिए लगभग सभी जाति के विधायक और मंत्री को चुनाव मैदान में उतारा गया है. उधर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है. सपा की तरफ से मिल्कीपुर सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें खुद अखिलेश यादव भी शामिल हैं. वहीं  इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली है. आपको बता दें, कि जनसभा में हर बूथ की सहभागिता होगी। इसके लिए जिले के पदाधिकारी लगातार बूथ के कार्यकताओं से संपर्क कर रहे हैं। अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बीजेपी और सपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट
गौरतलब है कि मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल है.लोकसभा चुनाव में फ़ैजाबाद सीट पर मिली हार के बाद बीजेपी मिल्कीपुर सीट जीत कर बदला लेना चाहती है तो वहीं समाजवादी पार्टी इस सीट पर कब्ज़ा बरक़रार रख यह संदेश देना चाहती है कि लोकसभा में मिली जीत तुक्का नहीं बल्कि पीडीए फॉर्मूले का कमाल है. 

कौन हैं उम्मीदवार
बता दें कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने फ़ैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. जबकि उनके खिलाफ बीजेपी ने चन्द्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है. दोनों ही पासी समाज से आते हैं.

कौन जीत रहा मिल्‍कीपुर चुनाव?, फलोदी सट्टा बाजार ने की चौंकाने वाली भविष्‍यवाणी

Trending news