अयोध्या की दीक्षा ने लगाई अंतरिक्ष तक छलांग, आईटी की नौकरी छोड कैसे बनी इसरो की साइंटिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648280

अयोध्या की दीक्षा ने लगाई अंतरिक्ष तक छलांग, आईटी की नौकरी छोड कैसे बनी इसरो की साइंटिस्ट

Ayodhya Latest News: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में रामनगरी की बेटी का ने अपना लोहा मनवाया है.  जिसका चयन  (ISRO) में वैज्ञानिक के पद पर हुआ हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा इसरो तक का सफर.... 

 

Ayodhya News

Ayodhya Hindi News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक अच्छी खबर आई है. जहां की बेटी ने इसरो में अपने नाम का परचम लहराया है. बीकापुर तहसील के जाना बाजार की बेटी दीक्षा श्रीवास्तव ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुई. इसरो की परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन
दीक्षा के पिता राजेश श्रीवास्तव बरेली रेलवे में इंजीनियर हैं. मेधावी छात्रा दीक्षा ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बरेली से पूरी की, जहां वह टॉपर रहीं. इसके बाद उन्होंने कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), सुल्तानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

करियर और इसरो तक का सफर
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दीक्षा ने दिल्ली में स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य किया. लेकिन उनकी असली मंजिल इसरो थी. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इसरो की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया और वैज्ञानिक पद पर चयनित हुईं.

गांव में खुशी की लहर
दीक्षा की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.
सभी का कहना है कि दीक्षा ने न केवल अयोध्या बल्कि पूरे ग्रामीण क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. उनकी यह सफलता क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगी. 

और पढे़ं: कौन हैं राम मंदिर के ट्रस्टी स्वामी परमानंद, माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के बाद बिगड़ी हालत, एम्स

मिल्कीपुर में BJP ने कांटे से कैसे निकाला कांटा, पन्ना प्रमुख रहे चंद्रभानु को चेहरा बना चौंकाया, कमल ने किया कुंदरकी जैसा कमाल

Trending news