Boating In Lal Tall Aligarh: आपको बोटिंग का मजा लेना है तो आपके लिए आपको कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. इस समय अलीगढ़ में नुमाइश चल रही है और यहां रोज इतनी भीड़ लगती है क्या कि क्या ही कहें...आप यूपी में भी नैनीताल जैसा मजा उठा सकते हैं.
Trending Photos
Boating In Uttar Pradesh: अगर आप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में या आसपास रहते हैं तो आपको बोटिंग करनी है तो आपको उत्तराखड के नैनीताल जाने की जरुरत नहीं है. आपको अलीगढ़ में ही इसका मजा मिलेगा. कीमत इतनी कि जैसे आपने कोई ऑटो किया हुआ हो. आप अलीगढ़ में लगी मशहूर नुमाइश राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आ जाइए. इस समय ये बड़ा मेला लगा हुआ है. यहां बीते लगभग 150 साल से हर साल लगने वाली ऐतिहासिक नुमाइश में लाल ताल को भी शामिल किया जाता है. यहां पर पयटकों के लिए बोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है.
लाल ताल बोटिंग,नैनीताल का मजा
यहां के लाल ताल की बोटिंग काफी मशहूर है. नुमाइश से पहले लाल ताल की साफ-सफाई की जाती है. इसके बाद यहां साफ पानी भरा जाता है. फिर इस लाल ताल में बोट उतारी जाती हैं.ताकि, यहां आने वाले लोग जब इसमें बोटिंग का आनंद लें तो उन्हें नैनीताल जैसा एहसास हो.
लाल ताल का इतिहास
लाल ताल में बहुत कम दर पर बोटिंग की जा सकती है. पर्यटकों के लिए बस 100 रुपये में टिकट दिया जाता है. वहीं, बच्चों के लिए बोटिंग का किराया बस 50 रुपये है. पिछले 50 वर्षों से ज्यादा समय से लाल ताल का इतिहास रहा है. उन्होंने आगे बताया कि लाल ताल का संचालन करते मुझे भी यहां करीब 10 साल हो गए हैं. यहां नुमाइश घूमने आने वाला हर कोई एक बार जरूर बोटिंग का आनंद लेता है. लोगों को आता है मजा प्रदर्शनी में आने वाले लोग लाल ताल बोटिंग का आनंद लेते हैं. खासकर यहां आने वाले युवा और बच्चे इसका मजा लेते हैं. इस ऐतिहासिक नुमाइश में लाल ताल पर काफी भीड़ देखी जाती है.