फ्री में करें ताजमहल का दीदार! इन तीन दिनों में देखें शहंशाह और बेगम की असली कब्रें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615037

फ्री में करें ताजमहल का दीदार! इन तीन दिनों में देखें शहंशाह और बेगम की असली कब्रें

Agra Hindi News: आगरा में ताजमहल के मुख्य मकबरे का ताहखाना खोला जाएगा. इस दौरान पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. 28 जनवरी को चादरपोशी का जाएगी.

ताज महल

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल में शहंशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स रविवार से शुरू हो रहा है. उर्स के पहले दिन यानी रविवार को दोपहर 2 बजे ताजमहल के मुख्य मकबरे का तहखाना खोला जाएगा. शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को तीन दिन तक देख सकते है. उसी दिन दोपहर में गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी और फातिहा पढ़ा जाएगा. इन तीन दिनों के दौरान प्रवेश निशुल्क रहेगा.

कव्वाली और मुशायरे का होगा आयोजन
खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से तहखाने में मौजूद असली कब्रों पर संदल की रस्म अदा की जाएगी. इस अवसर पर मिलाद शरीफ, कव्वाली और मुशायरे का आयोजन होगा. 

28 जनवरी को होगी चादरपोशी
उर्स के आखिरी दिन, 28 जनवरी को पूरे दिन चादरपोशी की जाएगी. इस दौरान कमेटी की ओर से हिंदुस्तानी सतरंगी चादर पेश की जाएगी.  इसके अलावा मोतियों की चादर और फूलों की चादर भी चढ़ाई जाएगी. सुबह से शाम तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. हालांकि, उर्स के पहले दो दिन केवल दोपहर 2 बजे के बाद ही निशुल्क प्रवेश रहेगा. 

भीड़ प्रबंधन की चुनौती
रविवार होने के कारण ताजमहल पर पहले से ही पर्यटकों की भारी भीड़ होती है. उर्स के आयोजन और दोपहर बाद नि:शुल्क प्रवेश के कारण भीड़ का सैलाब उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए भीड़ प्रबंधन सीआईएसएफ और एएसआई के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. एएसआई ने इस दौरान आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्मादुद्दौला सहित अन्य स्मारकों से कर्मचारियों को ताजमहल पर तैनात किया है, ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई दिक्कत न हो.

और भी पढ़े: ताजमहल में तमीज से पेश आएंगे गाइड, पर्यटकों की मदद के लिए पुलिस का ऑपरेशन आगरा दूत

Trending news