देश का एक मात्र मंदिर, जहां भगवान राम की हैं मूंछ.

Zee Rajasthan Web Team
Feb 22, 2025

राजस्थान में देश का अनूठा और एकमात्र राम मंदिर है, जहां पर राम जी की मूंछें हैं.

ये राजस्थान के झुंझुनू के खेतड़ी में स्थित है.

इतिहास के मुताबिक मंदिर का निर्माण 200 साल पहले हुआ था.

इसे तत्कालीन राजा बख्तावर सिंह ने पत्नी रानी चूड़ावत के कहने पर बनाया गया था.

रानी चूड़ावत राम जी की परम भक्त थी. उन्होंने राजा बख्तावर सिंह से कहा की मेरे लिए भगवान आप ही हैं.

इसके बाद राम जी मेरे भगवान हैं.

इस लिए इनकी भी आपकी तरह मूंछ होनी चाहिए.

खेतड़ी में रजवाड़े के समय से ही 108 मंदिर हैं.

इसे वाले मिनी काशी भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story