हीरे-सोने से जड़ा राजस्थान का वो किला, जहां दिखता है पाकिस्तान
Zee Rajasthan Web Team
Feb 22, 2025
जोधपुर का मेहरानगढ़ किला काफी पॉपुलर और फेमस.
इस किले की वैसे तो कई खास बातें हैं, लेकिन सबसे खास बात ये है कि यहां से आप पाकिस्तान देख सकते हैं.
वहीं इस किले के भीतर एक फूल महल भी है.
इस फूल मह की दीवारों और छत पर लगभग 10 किलो सोना और बेल्जियम 'रंगीन हीरे'जड़े हुए हैं.
लकड़ी से बनी रंग-बिरंगी नक्काशी आपका दिल जीत लेगी.
राजस्थान का ये किला अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है.
यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
फूल महल की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
वहीं लोग महल से पाकिस्तान के नजरे का लुफ्त भी शौक से लेते हैं.
VIEW ALL
देश का एक मात्र मंदिर, जहां भगवान राम की हैं मूंछ
Read Next Story