जिंदा बछड़े को निगल गया अजगर, नजारा देख लोगों की कांप गई रुह
Pratiksha Maurya
Feb 21, 2025
राजस्थान के दक्षिणी जिले राजसमंद में हाल ही में बड़े अजगरों का आतंक देखने को मिला है.
हाल ही में एक अजगर अगरिया क्षेत्र में देखा गया, जो घनी आबादी वाला इलाका है.
अजगर घर के पीछे बने बाड़े में घुस गया और बछड़े को निगल लिया.
हालांकि, बछड़े के बड़े आकार के कारण अजगर उसे पूरी तरह से निगल नहीं सका.
अगले दिन सुबह ग्रामीणों को बछड़ा मृत अवस्था में मिला.
चश्मदीदों के अनुसार, गाय बेहद व्याकुल नजर आ रही थी और उसकी आंखों में आंसू थे.
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अजगर लंबे समय से मवेशियों का शिकार कर रहे हैं.
अब तक पांच अजगरों को पास के एक मार्बल डंपिंग यार्ड में देखा गया है, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
हालांकि अभी तक इंसानों पर कोई हमला नहीं हुआ है, लेकिन मवेशियों पर अजगरों के बढ़ते हमलों ने चिंता बढ़ा दी है.
VIEW ALL
रामनवमी पर नंदलला ने भेजा रामलला के लिए ठौर,मठरी और बूंदी
Read Next Story