Rajasthan Crime News: राजस्थान के फलोदी जिले में एक विधवा के घर में जबरन घुसकर उससे दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दी है, इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: फलोदी जिले के देचू थाना अंतर्गत निवासी एक विधवा के घर में जबरन घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का एक मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित विधवा द्वारा आरोपी पाबूराम जाट के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दिए जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया.
घर में घुसकर विधवा को बनाया हवस का शिकार
पीड़ित महिला ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने की वजह से दस दिन पहले दूसरी बार आरोपी ने घर में घुसकर विधवा को जान से मारने व घर छुड़ाने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित विधवा ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है.
महिला पुलिस अधीक्षक के राज में भी महिला को नहीं मिल रहा न्याय
विधवा पीड़िता ने बताया कि वो अपने साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहती है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई के अभाव में आरोपी के हौसले बुलंद होते जा रहे है. नन्हे मासूम को हाथ में लेकर न्याय की गुहार करती है. महिला को महिला पुलिस अधीक्षक के राज में भी न्याय नहीं मिल रहा है. बरहाल मामला सच है, झूठ यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन पुलिस को रिपोर्ट मिलने के बाद गंभीर होकर जांच करनी चाहिए थी. ऐसे में पुलिस ने मामले को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें-नाबालिग से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर लोगों से करता दुष्कर्म
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!