Rajasthan Tube Well: राजस्थान से फिर एक ट्यूबवेल से जुड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्तान के झालावाड़ जिले में एक 5 साल का मासूम ट्यूबवेल में गिर गया. 5 साल के मासूम को ट्यूबवेल में गिरते ही हड़कंप मच गई.
Trending Photos
Rajasthan Tube Well: राजस्थान से फिर एक ट्यूबवेल से जुड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्तान के झालावाड़ जिले में एक 5 साल का मासूम ट्यूबवेल में गिर गया. 5 साल के मासूम को ट्यूबवेल में गिरते ही हड़कंप मच गई. राजस्थान में बच्चों के गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुकी हैं. जहां बच्चे खुलते-खेलते अंजाने में बोरवेल में गिर गए.
यह भी पढ़ें- India-Pak Border: एक टॉयलेट बना भारत-पाक क्रिकेट मैच के दिन बॉर्डर पर तनाव की वजह
पिछले कुछ महीनों से ट्यूबवेल से जुड़ी घटनाओं ने लोगों को झकझोर के रख दिया है. इतनी घटनाएं होने के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम उठाती नहीं आ रही है. राजस्थान के झालावाड़ से आए इस खबर ने एक बार फिर लोगों को हैरान करके रख दिया है. अब लोगों के दिमाग में यही चल रहा है कि आखिर कब ये घटनाएं थमेंगी और उनके बच्चे सुरक्षित रहेंगे.
ये घटना झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर स्थित पारल गांव में घटी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ये घटना तब घटी जब 5 वर्षीय मासूम प्रहलाद बागरी खेल रहा था, मासूम प्रहलाद बागरी खेलते-खेलते ट्यूबवेल में गिर गया.
मिली जानकारी के अनुसार मासूम प्रहलाद बागरी अपने खेत में ही खेल रहा था, तभी वह ट्यूबवेल में गिरा. बच्चा ट्यूबवेल में 30 फीट नीचे अटका हुआ है. जहां से उसके रोने की आवाज भी आ रही है. फिलहाल पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंचेगी.