Jaipur News: जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में फागोत्सव की धूम शुरू! रचना झांकी के साथ 18 दिन तक भक्ति और रंगों का संगम दिखेगा. भजन, नृत्य और गुलाल से मंदिर प्रांगण गुलजार रहेगा. होली महोत्सव में सौ से अधिक कलाकार भक्तिरस घोलेंगे. श्रद्धालु उत्सव में रंगे नजर आएंगे!
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में फाल्गुन मास के आगमन के साथ ही भव्य फागोत्सव की शुरुआत हो गई. इस शुभ अवसर पर मंदिर में विशेष रचना झांकी सजाई गई, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं के मनोरम दर्शन हुए. भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे मंदिर परिसर में 'राधे-राधे' की गूंज सुनाई दी. ठाकुरजी को इस दौरान विशेष गुलालमय पोशाक धारण करवाई गई, जो मंदिर परिसर में होली के रंगों की छटा बिखेरती नजर आई.
रचना झांकी से फागोत्सव का श्रीगणेशमंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में फागोत्सव का शुभारंभ हुआ. पहले दिन ठाकुरजी के समक्ष प्राकृतिक गुलाल से प्रथम पूज्य गणपति, मंगल कलश, स्वस्तिक सहित अन्य मांगलिक चिह्नों का निर्माण किया गया. श्रद्धालुओं को दोपहर 12:30 से 12:45 तक इस अलौकिक रचना झांकी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आरती के दौरान भक्तजन भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे और ठाकुरजी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. वृंदावन की तर्ज पर ठाकुरजी के सिंहासन के नीचे गुलाल से श्रीकृष्ण की लीलाओं को उकेरा गया. यह झांकी आगामी 18 दिनों तक अलग-अलग स्वरूपों में सजाई जाएगी.
7 से 9 मार्च तक होगा होलिकोत्सव
फागोत्सव के दूसरे चरण में 7 से 9 मार्च तक होलिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें स्थानीय कलाकारों और भजन मंडलियों द्वारा फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के अनुसार, तीन दिवसीय होलिकोत्सव में सौ से अधिक कलाकार भजनों और नृत्य से ठाकुर श्रीजी के समक्ष हाजिरी लगाएंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगा, जिसमें अपराह्न 3 से 4:30 बजे तक रचना झांकी के दर्शन होंगे.
10-11 मार्च को पुष्प फागोत्सव
फाल्गुन मास की महिमा को और अधिक बढ़ाते हुए, गोविंद देवजी मंदिर के सत्संग भवन में 10 और 11 मार्च को भव्य पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा. भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा के मधुर भजनों पर राधा-कृष्ण और गोप-ग्वाल के स्वरूप दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक फूलों की होली खेलेंगे. भक्त इस अलौकिक आयोजन का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ेंगे.
12 मार्च को होली पद गायन, 13 को होलिका दहन और 14 को धुलंडी
फाल्गुनी उत्सव के अंतर्गत 12 मार्च को कोलकाता के प्रसिद्ध गायक मालीराम शर्मा भजनों की स्वर-लहरियां बिखेरेंगे. यह विशेष कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा. मंदिर निज प्रांगण में गुलाल होली का आयोजन राजभोग आरती के बाद किया जाएगा. वहीं, 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धुलंडी पर भक्तगण होली खेलेंगे.
फाल्गुन माह में भक्तों के लिए विशेष पूजन अवसर
फाल्गुन माह में भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के तीन स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है.
1. बालकृष्ण की पूजा: संतान सुख की प्राप्ति के लिए.
2. राधा-कृष्ण की पूजा: प्रेम, सुख-समृद्धि और शांति के लिए.
3. गुरु कृष्ण की पूजा: ज्ञान और विद्या प्राप्त करने के लिए.
भक्तों में भारी उत्साह
हर वर्ष की तरह इस बार भी गोविंद देवजी मंदिर में फागोत्सव के आयोजन को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. जयपुरवासी इस अवसर को बड़े चाव से मनाते हैं. खास बात यह है कि इस आयोजन में प्रोफेशनल कलाकारों के साथ-साथ घरानों की बहू-बेटियां भी भाग लेती हैं. मयूर नृत्य, लठमार होली और विशेष भजनों की प्रस्तुतियां इस आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे. फागोत्सव का यह आयोजन न केवल भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव का अवसर प्रदान करता है, बल्कि प्रेम, भक्ति और उल्लास से सराबोर एक अनूठी सांस्कृतिक परंपरा को भी जीवंत करता है.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: JDA की कार्यवाही से प्रभावित लोगों की आवाज बनी जनसभा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!