5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है. राज्य स्तर पर जहां 99 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: कोरोना की मार को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार 2 साल बाद सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है, शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को आयोजित होने वाला शिक्षक सम्मान समारोह पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से आयोजित नहीं हो पाया था,तो वहीं इस साल 5 सितम्बर को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा.
तो वहीं, ब्लॉक और जिला स्तर पर भी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. 5 सितम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शिरकत करेंगे. तो वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान करेंगी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव शिरकत करेंगे.
5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है. राज्य स्तर पर जहां 99 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. तो वहीं, जिला स्तर पर 93 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर 887 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. शिक्षक दिवस पर कुल 1079 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
तो वहीं दूसरी ओर इस बार राष्ट्र स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राजस्थान के भी दो शिक्षकों का सम्मान होने जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उदयपुर के दुर्गाराम और बीकानेर की शिक्षिका सुनीता का चयन इस बार राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह के लिए चयन हुआ है. जिनका सम्मान दिल्ली में आयोजित समारोह में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- महंगाई पर महारैली: राहुल गांधी बोले- BJP राज में नफरत और डर का माहौल, मैं डरने वाला नहीं