Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इस दिन से पड़ेगी तगड़ी गर्मी! मौसम विभाग ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655054

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इस दिन से पड़ेगी तगड़ी गर्मी! मौसम विभाग ने दी जानकारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तीन दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ था. प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. जिसके बाद एक बार फिर मौसम बदल गया है. 

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तीन दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ था. प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. जिसके बाद एक बार फिर मौसम बदल गया है. पिछले दो दिन से जो अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही थी. वह अब थम चुकी है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 35 वर्षीय लापता शख्स का खेत में दफनाया मिला शव, घटना का पता चलते ही...

आसमान में छाए हुए बादल भी छंट गए हैं. अगर साफ तोर पर कहें तो मौसम एक बार फिर साफ हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब मौसम सामान्य हो चुका है. आज से तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. अगले एक सप्ताह में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर सकती है.

गर्मी का अहसास

दिन के समय तापमान ज्यादा होने की वजह से गर्मी का असर लोगों को दिखने लगा है. प्रदेश के 9 ऐसे जिले हैं, जहां का अधिकतम तापमान गुरुवार को 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. सर्वाधिक 34.2 डिग्री तापमान चित्तौड़गढ़ में दर्ज किया गया.

दूसरे स्थान पर डूंगरपुर रहा और बाड़मेर जहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज हुआ. चित्तौड़गढ़ में दिन के तापमान तो सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह में गर्मी लोगों को सताना शुरू कर देगी.

बढ़ने लगा तापमान

मौसम साफ होने के साथ ही दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. तापमान में बढ़ोतरी की मामूली शुरुआत कल गुरुवार 20 फरवरी से ही हो चुकी है. अगर गुरुवार के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो प्रदेश के सभी शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और जालोर ऐसे जिले हैं, जहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. 

माउंट आबू, पिलानी और अलवर जैसे शहरों में भी न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. अलवर में 12.6 डिग्री, गंगानगर में 12.7 और माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री हुआ. अगर वहीं जयपुर की बात की जाए, तो जयपुर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया.

Trending news