Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 फरवरी, 2025 को राजधानी जयपुर में धूप निकलेगी. जानें मौसम का ताजा अपडेट.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, 23 फरवरी यानी रविवार को प्रदेश में धूप खिलने की आशंका जताई है. यहां का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इसके अलावा दैनिक न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि दैनिक अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि दिन के समय दिन का समय, जिससे अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा और उत्तर-उत्तर-पश्चिम से 10 से 15 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी.
इसके अलावा रात के समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की हवाएं चल सकती हैं. वहीं, आर्द्रता अपेक्षाकृत कम, 40% से 53% तक रह सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 फरवरी, 2025 को राजधानी जयपुर में धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिन के समय अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और उत्तर-उत्तर-पश्चिम से 10 से 15 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने के साथ धूप खिली रहेगी. वहीं, रात के समय न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और हल्की हवाएं चलने के साथ आसमान साफ रहेगा.
बता दें कि प्रदेश में बीतों दिन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, जिससे बारिश, आंधी, तूफान जैसी गतिविधियां देखने को मिली. ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली, जिससे सर्दी में फिर से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सबसे ज्यादा19 मिमी बारिश झुंझुनू के उदयपुरवाटी में दर्ज हुई. वहीं, फतेहपुर में 16 मिमी, खेतड़ी में 13 मिमी और गंगानगर में 15.1 बारिश दर्ज हुई. इसके अलावा शाहपुरा सांभर, नोखा और संगरिया में भी हल्की बारिश हुई.