Rajasthan News: REET परीक्षा का छपा अनोखा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन के नाम देख लोगों की छूटी हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657437

Rajasthan News: REET परीक्षा का छपा अनोखा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन के नाम देख लोगों की छूटी हंसी

Rajasthan News: इंस्टाग्राम पर REET परीक्षा से जुड़ा एक अनोखा शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद यूजर कार्ड छापने वाले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं लोटपोट कर हंस रहे हैं.

Rajasthan News: REET परीक्षा का छपा अनोखा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन के नाम देख लोगों की छूटी हंसी

Rajasthan News:  राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को REET परीक्षा का आयोजन होने वाला है. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के पास गिनती के दिन तैयारी के बचे हैं. ऐसे में हर छात्र जीतोड़ मेहनत कर रहा है. इस माहौल को हल्का करने के लिए सोशल मीडिया पर REET परीक्षा से जुड़ा एक अनोखा थीम वाला शादी का कार्ड सामने आया है, जो यूजर को काफी पसंद आ रहा है.

इस अनोखे शादी कार्ड को rajasthannotes इंस्टा आईडी पर शेयर किया गया है. कार्ड का नाम 'REET महोत्सव' है. इस कार्ड में आमंत्रण की तिथि की जगह पर परीक्षा की तिथि लिखी गई है. हस्तमिलाप यानी शादी का दिन 27 और 28 फरवरी है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बिना आमंत्रण के प्रवेश वर्जित है. 

वहीं विवाह स्थल कार्ड में "परीक्षा केंद्र" और भोजन को "प्रसाद" के रूप में लिखा गया है.  इसमें निर्देश भी दिया गया है कि भोजन न खाने पर निगेटिव मार्किंग कर दी जाएगी. इसके लिए विनीत में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर लिखा गया है. ये कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोग इस क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.  कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का अच्छा कह रहे हैं. पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर suresh bhil63 ने कहा कि हम लड़के वालों की तरफ से हैं.

 

ये भी पढ़े: Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला

ये भी पढ़े: Viral Video: राजस्थानी बींदणी ने ऐसा बनाया पनीर टिक्का, पति के उड़ गए होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news