Rajasthan News: जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गोविंद विहार आवासीय योजना के तहत 202 भूखंडों के आवंटन की लॉटरी निकाली गई है. जेडीसी आनंदी ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर इस प्रक्रिया को पूरा किया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गोविंद विहार आवासीय योजना के तहत 202 भूखंडों के आवंटन की लॉटरी निकाली गई है. जेडीसी आनंदी ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर इस प्रक्रिया को पूरा किया. जयपुर विकास प्राधिकरण यानी जेडीए की ओर से 20 फरवरी 2025 को गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई.
यह भी पढ़ें- आनासागर झील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, राजस्थान के मुख्य सचेतक...
जेडीसी आनंदी ने नागरिक सेवा केंद्र में कम्प्यूटर का बटन दबाकर 202 सफल आवेदकों को भूखंड आवंटित किए. हमने यह सुनिश्चित किया है कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो. सफल आवेदकों को 21 दिन के भीतर दस्तावेज जमा कराने होंगे, जिसके बाद पट्टे जारी किए जाएंगे. इस योजना में कुल 1,32,715 आवेदन प्राप्त हुए थे.
अलग-अलग कैटेगरी के भूखंडों के लिए भारी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. 45 वर्ग मीटर के 34 भूखंडों के लिए 53,344 आवेदन, 46-75 वर्ग मीटर के 55 भूखंडों के लिए 44,181 आवेदन आए. वहीं 121-220 वर्ग मीटर के 48 भूखंडों के लिए 20,447 आवेदन और 220 वर्ग मीटर से अधिक के 65 भूखंडों के लिए 14,743 आवेदन पत्र प्राप्त हुए.
असफल आवेदकों को आवेदन राशि फरवरी माह में ही लौटा दी जाएगी, ताकि वे आने वाली योजनाओं में आवेदन कर सकें. जेडीए पहली बार पट्टा जारी करने से पहले ही डिमार्केशन और अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है, जिससे समय की बचत होगी. जयपुर विकास प्राधिकरण की इस पारदर्शी प्रक्रिया से हजारों लोगों को उम्मीद मिली है. देखना होगा कि आगे की योजनाओं में किन्हें अपने सपनों का आशियाना मिलता है.