Rajasthan Budget Session 2025: आज यानी सोमवार सुबह 11 बजे स्पीकर के कक्ष में सभी दलों के प्रमुख मीटिंग में शामिल होंगे. इस सत्र के दौरान यह दूसरी बार होगा जब विधानसभा में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी बजट पेश होना है. इससे पहले सदन में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 17 फरवरी को यानी आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसका उद्देश्य सदन में विपक्ष के फोन टैपिंग मामले को लेकर किए जा रहे हंगामे और विरोध को समाप्त करना है. ताकि बजट सत्र को बिना किसी बाधा के चल सके.
किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग आरोप के बाद विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगे हैं. विपक्ष सीएम भजनलाल शर्मा से सदन में जवाब देने को कह रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के अन्य विधायकों ने कहा कि फोन टैपिंग एक गंभीर मसला है और सरकार को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए. विपक्ष ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सदन में जवाब नहीं देंगे, तो हमारा विरोध जारी रहेगा.
हंगामे के बाद वासुदेव देवनानी की पहल पर बुलाई गई यह बैठक महत्वपूर्ण है. इसमें पक्ष और विपक्ष सहित सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. स्पीकर की कोशिश है कि 19 फरवरी को बजट पेश करने से पहले इस मसले का कोई हल निकाल लिया जाए. बैठक में सहमति बनती है, तो सदन में हंगामा खत्म हो जाएगा और बजट बिना किसी रुकावट के पेश हो सकेगा.
बता दें कि बैठक में सत्ता पक्ष से संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग शामिल होने वाले हैं. वहीं विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल होंगे. इनके अलावा आरएलडी के सुभाष गर्ग, बसपा के मनोज न्यांगली, बीएपी के थावर चंद भी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता, जहां लाल जोड़े वाली डरावनी दुल्हन से होता है सबका सामना
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!