Rajasthan Live News: पंचायत चुनावों को स्थगित कर निवर्तमान सरपंचों को लगाया प्रशासक, हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614369

Rajasthan Live News: पंचायत चुनावों को स्थगित कर निवर्तमान सरपंचों को लगाया प्रशासक, हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

Rajasthan Live News: पंचायत चुनावों को स्थगित कर निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने का मामले में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. सांभर महोत्सव-2025 का उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया जाएगा. इस समारोह का शुभारंभ दीपोत्सव और महाआरती के साथ किया जाएगा. यह महोत्सव 25 से 27 जनवरी तक चलेगा, जिसमें हेरिटेज वॉक, पक्षी अवलोकन, और लोक प्रदर्शन जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
 

Rajasthan Live News:
LIVE Blog

Rajasthan Live News: पंचायत चुनावों को स्थगित कर निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने का मामले में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. सांभर महोत्सव-2025 का उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया जाएगा. इस समारोह का शुभारंभ दीपोत्सव और महाआरती के साथ किया जाएगा. यह महोत्सव 25 से 27 जनवरी तक चलेगा, जिसमें हेरिटेज वॉक, पक्षी अवलोकन, और लोक प्रदर्शन जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज मुम्बई दौरे पर हैं, जहां वे आईफा अवॉर्ड को लेकर प्रेसवार्ता का कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस अवसर पर पर्यटन सचिव रवि जैन भी मुम्बई के लिए रवाना होंगे. यह कार्यक्रम मुम्बई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आईफा अवॉर्ड से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी.

26 January 2025
20:49 PM

Rajasthan News: पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना से मचा हड़कंप. एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना. सूचना के बाद फूले पुलिस कर्मियों के हाथ पांव. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य एजेंसियां पहुंची पुलिस मुख्यालय. वही फोन करने वाले व्यक्ति तक भी पहुंची पुलिस. फोन पर बम की सूचना देने वाला निकला शराबी. सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में. प्रथम दृष्टिया शराब के नशे में दी गई बम की सूचना. फिर भी एहतियातन पुलिस मुख्यालय में की जा रही सर्च.

21:17 PM

Rajasthan News: पंचायत चुनावों को स्थगित कर निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने का मामले में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. जस्टिस इंद्रजीत सिंह की खंडपीठ ने दिए आदेश. गिरिराज सिंह व अन्य की जनहित याचिका पर दिए आदेश. याचिका में कहा गया- कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनावों को नहीं किया जा सकता स्थगित. साथ ही कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंच नहीं रहे प्रतिनिधि. ऐसे में निजी व्यक्ति को नहीं लगाया जा सकता प्रशासक.

 

17:02 PM

Rajasthan Live News: संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले मामले में 5 गिरफ्तार आरोपी मास्टरमाइंड विक्रमसिंह है सोसायटी का मैनेजिंग डायरेक्टर भी अच्छा रिटर्न सहित गोल्ड व सिल्वर कॉइन का प्रलोभन देकर करवाते थे निवेश पुलिस ने बाड़मेर,जालौर व जोधपुर निवासी चार अन्य आरोपियों को भी किया गिरफ्तार रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

16:02 PM

Rajasthan Live News: आमेर मावठा सरोवर में अपनी जान देने के लिए कूदा युवक बीट अधिकारी कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार की सजकता से बची युवक की जान सिविल डिफेंस के जवानों ने युवक को निकाला सकुशल बाहर सूचना पर पहुंचे, आमेर थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंचे, युवक की पहचान नाटाटा निवासी भूपेंद्र मीणा के रूप में हुई है. नीट क्लियर नहीं होने से अवसाद में बताया जा रहा है युवक, फिलहाल आमेर थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

15:21 PM

Rajasthan Live News: दरगाह हिंदू मंदिर वाद मामला. मामले में पक्षकार बनने की आज और लगी अर्जिया. 6 नई अर्जिया हुई है दाखिल. टोंक से कासिफ जुबेरी , पीर नफीस मिया चिश्ती खादिम अजमेर, काजी मुन्नवर अली अजमेर अंदरकोर्ट, प्रिंस सेन अजमेर , आरिफ अली चिश्ती किशनगढ़ से, शेख जादा अजीम मोहम्मद ने लगाई है प्रतिवादी बनने की अर्जी. अब तक कुल 11 प्रतिवादियों ने लगाई है अर्जी

15:20 PM

Rajasthan Live News: दरगाह हिन्दू मंदिर वाद मामला, प्रतिवादी बनने वाली अर्जी पर आज नहीं होंगी कोई बस, वादी पक्ष ने जवाब देने के लिए माँगा गया समय वही दरगाह द्वारा 7/11 की अर्जी पर विष्णु गुप्ता ने दिया जवाब जवाब को पढ़ने के बाद होगी बहस गुप्ता द्वारा दिए गए जवाब को पढ़ने के लिए माँगा गया समय

14:05 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का प्रदेश में खनन विकास का बड़ा कदम. नए निर्णय से खनन विकास और निवेश बढ़ेगा. साथ ही खनन क्षेत्र में रोजगार और राजस्व में होगी बढोतरी. नीलाम की हुई माइंस जल्द हो सकेंगी आपरेशनल. स्थानीय स्तर पर खनन क्षेत्र की बाधाएं होंगी दूर. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी की गई गठित. स्टेक होल्डर्स की भी होगी भागीदारी तय. प्रमुख सचिव माइंस टी रविकान्त ने बताया, प्रशासनिक सुधार विभाग ने कमेटी गठन के जारी किए आदेश. जिला कलक्टर स्तर से वैध खनन को बढ़ावा देने के होंगे प्रयास. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह निर्णय दूरदर्शी और माइंस सेक्टर को बढ़ावा देने वाला कदम

13:26 PM

Rajasthan Live News: अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर वाद मामला, मामले में आज होनी है लंच के बाद सुनवाई, हिंदू सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पहुंचे न्यायालय, न्यायालय के बाहर मीडिया से कहा-न्यायालय द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने पहुंचा हूं अजमेर, वही मामले में और भी अन्य तथ्य करेंगे पेश, इसी के साथ विष्णु गुप्ता ने कहा ख्वाजा साहब के वंशज को लेकर भी खड़ा होता है सवाल, कहा जब ख्वाजा साहब ने नहीं की शादी तो कहां से आए वंशज

11:55 AM

Rajasthan Live News: पेपरलीक-बेरोजगारी के मुद्दे पर दौड़ने वाले बलजीत के ठिकानों पर रेड. बहरोड के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ईडी की रेड. बलजीत यादव और उनकी फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप. पीएमएलए कानून के तहत की जा रहीं बलजीत यादव के ठिकानों पर कार्रवाई. विधायक रहते हुए बलजीत यादव ने अपने क्षेत्र में लगवाए थे पोस्टर. भ्रष्टाचारी पकडवाओ और 51 हजार का नकद ईनाम पाओ के पोस्टर. जो भी भ्रष्टाचार को उजागर करेगा उसे 51 हजार का इनाम दिया जाएगा. लेकिन अब खुद ही बलजीत यादव ईडी की कार्रवाई में फंसते नजर आ रहे.

11:53 AM

Rajasthan Live News: काले कपड़े पहन कर दौड़ते -दौड़ते बलजीत यादव का करोड़ों का खेल. भ्रष्टाचारियों को पकडवाने की मुहीम चलाने वाले खुद फंसते आ रहे नजर. बहरोड के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर कार्रवाई. PMLAकानून के तहत की जा रहीं बलजीत यादव के ठिकानों पर कार्रवाई . सुबह से बलजीत यादव के दस ठिकानों पर चल रहीं ईडी की कार्रवाई. विधायक रहते हुए बलजीत यादव ने चलाया था अपने क्षेत्र में अभियान. ‘भ्रष्टाचारी पकड़वाओ, 51 हज़ार ईनाम पाओ’ की चलाई थी मुहीम बलजीत यादव और उनकी फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति का है आरोप.

11:23 AM

Rajasthan Live News: बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की रेड. सुबह 6 बजे ED की टीमें पहुंची बलजीत यादव के ठिकानों पर. सुबह से चल रही अलग अलग जगहो पर ED की सर्च की कार्रवाई. जयपुर में ज्ञान विहार स्थित आवास पर भी ED की टीम कर रही कार्रवाई. सुबह 10 मेंबर्स की ED टीम पहुंची थी यादव की आवास. सरकारी स्कूलों के लिए स्पोर्ट्स सामान की खरीद में भ्रष्टाचार का मामला. खरीद वाली फर्मों और सामानों की गुणवत्ता पर सवाल. करीब तीन करोड़ से अधिक के ठेके ऐसी फर्मों को दिए गए. जो हाथों-हाथ या कुछ समय पहले ही रजिस्टर्ड कराई गई थीं. बताया जा रहा जिन फर्मों से सामान खरीद बताया गया. उनमें से किसी ने भी GST जमा नहीं कराया था. जिनके नाम से फर्म रजिस्टर्ड वे पूर्व विधायक नौकर और नजदीकी.

11:10 AM

Rajasthan Live News: दरगाह हिन्दू मंदिर वाद मामला, मामले मे कुछ देर मे होंगी सुनवाई, कोर्ट के सभी गेटो पर लगाया गया पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता, मीडिया को नहीं कोर्ट मे प्रवेश की अनुमति सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम, हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को पेश करने हैं जवाब, वाद मे प्रतिवादी बनने की पूर्व सुनवाई मे लगी थीं कई अर्जिया आज उन सभी अर्जी पर देना हैं गुप्ता को जवाब, कोर्ट मे कुछ देर मे शुरू होंगी सुनवाई.

10:12 AM

Rajasthan Live News: कोतवाली पुलिस की अवैध बजरी खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई,अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर दो आरोपी किए गिरफ्तार, एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में जवाई नदी से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते 2 ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त, ट्रैक्टर चालक बालू राम भील निवासी सेन्दरिया, सवाराम हीरागर निवासी दयालपुरा गिरफ्तार कर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण किया दर्ज, एसआई धर्माराम मय पुलिस जाब्ता ने की कार्रवाई.

10:10 AM

Rajasthan Live News: मुंबई ED की जयपुर स्थित टोरेस ज्वेलर्स पर कार्रवाई, मुंबई से आई ED की टीमें जयपुर से मुंबई हुई रवाना, जयपुर टोरेस ज्वेलर्स स्कीम डीलर्स पर जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार, जवाहर नगर में की थी कार्रवाई, मुंबई ED टीम ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज बरामद किए, मुंबई की टोरेस ज्वेलर्स पर 1000 करोड़ रु. की ठगी का आरोप, फर्म ने तकरीबन एक लाख लोगों को लालच देकर की ठगी, टोरेस इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में भारी रिटर्न का दिया लालच, जयपुर में भी हजारों लोगों को चूना लगाए जाने की थी जानकारी, पॉन्जी स्कीम और मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिए लोगों को ठगा, देशभर में करीबन 1 लाख लोगों को इस कंपनी ने ठगा.

10:08 AM

Rajasthan Live News: मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टीचर्स SMS पोर्च पर जमा DACP की विसंगति और हाल ही में हुए तबादलों को लेकर गेट मीटिंग प्रशासन के खिलाफ मेडिकल टीचर्स कर रहे नारेबाजी मेडिकल टीचर्स का आरोप, NMC के नियमों का हवाला देकर अफसर कर रहे मनमानी

10:07 AM

Rajasthan Live News: अजमेंर दरगाह में मंदिर वाद मामला, मामले में आज होंगी सुनवाई, हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को पेश करने हैं जवाब, वाद में प्रतिवादी बनने की पूर्व सुनवाई में लगी थीं कई अर्जिया आज उन सभी अर्जी पर देना हैं गुप्ता को जवाब, कोर्ट में 11 बजे से शुरू होंगी सुनवाई.

10:05 AM

Rajasthan Live News: ब्रेकिंग कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस हॉस्पिटल में फिर हुई चोरी कैंसर वार्ड में लगे डीडीसी काउंटर से इंजेक्शन पार, खिड़की की ग्रिल काटकर चुराए

09:34 AM

Rajasthan Live News: मुंबई ED की जयपुर स्थित टोरेस ज्वेलर्स पर कार्रवाई, 

 
मुंबई से आई ED की टीमें जयपुर से मुंबई हुई रवाना,
 
जयपुर टोरेस ज्वेलर्स स्कीम डीलर्स पर जौहरी बाजार,
 
किशनपोल बाजार, जवाहर नगर में की थी कार्रवाई,
 
मुंबई ED टीम ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज बरामद किए,
 
मुंबई की टोरेस ज्वेलर्स पर 1000 करोड़ रु. की ठगी का आरोप,
 
फर्म ने तकरीबन एक लाख लोगों को लालच देकर की ठगी,
 
टोरेस इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में भारी रिटर्न का दिया लालच,
 
जयपुर में भी हजारों लोगों को चूना लगाए जाने की थी जानकारी,
 
पॉन्जी स्कीम और मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिए लोगों को ठगा,
देशभर में तकरीबन 1 लाख लोगों को इस कंपनी ने ठगा
09:33 AM
Rajasthan Live News:  बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पहुंचे जोधपुर 
 
चार्टर विमान से आए हैं रणवीर सिंह जोधपुर
 
शादी समारोह के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
 
शादी समारोह संपन्न के बाद बैचलर पार्टी का हैं आयोजन
 
 मेहरानगढ़ फोर्ट में है बैचलर पार्टी का आयोजन 
 
कल उम्मेद भवन पैलेस में था शादी समारोह का आयोजन
07:19 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ 3 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के काम में ली जा रही बिना नंबर की बाइक जप्त, पानमोड निवासी है तस्कर अर्जुन मीणा और मोहन मीणा, तस्करों के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, प्रतापगढ़ नीमच रोड पर थाने के सामने की जा रही थी नाकाबंदी, पुलिस द्वारा की जा रही थी वाहनों की चेकिंग, रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार मेघवाल की कार्रवाई। 

07:19 AM

Rajasthan Live News: प्रवर्तन निदेशालय को मिले 5 स्पेशल डायरेक्टर IPS विप्लव कुमार चौधरी बने स्पेशल डायरेक्टर,ED IRS IT मनु टेंटिवाल स्पेशल डायरेक्टर,ED IRS IT टी शंकर स्पेशल डायरेक्टर,ED IRS IT पद्मनाभन स्पेशल डायरेक्टर,ED IRS IT रजनीशदेब बर्मन स्पेशल डायरेक्टर,ED

07:18 AM

Rajasthan Live News: मेड़ता, नागौर मेड़ता नगर पालिका प्रशासन को संवेदनहीनता का द्योतक बता अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी को लिखा पत्र नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक बार बार राष्ट्रीय ध्वज के क्षतिग्रस्त होने से है व्यथित गौतम टाक ने अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी को अन्य शहरों का अवलोकन करने की दी सलाह प्रदेश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक फहराने और संवेदक के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश 

Trending news