Ajmer News: सदर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधेरी देवरी में एक 63 वर्षीय वृद्ध द्वारा मानसिक अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Ajmer News: सदर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधेरी देवरी में एक 63 वर्षीय वृद्ध द्वारा मानसिक अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के कारणों का खुलाशा करते हुए नामजद लोगों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार अंधेरीदेवरी निवासी भवानीसिंह पुत्र स्वर्गीय विजयसिंह रावत ने बताया कि उसके पिता विजयसिंह गांव में ही ठेकेदारी का काम करत थे. करीब 6 वर्ष पूर्व अंधेरीदेवरी निवासी विजयकरण पुत्र आनंदराम राणा जाति भाट ने विजयसिंह के साथ सांझेदारी में ठेकेदारी का काम करने की इच्छा जताई. दोनों के बीच सहमति बनने पर विजयकरण ने मृतक विजयसिंह के बैंक का खाली चैक ले लिया.
चैक लेने के बाद विजयकरण ने सांझेदारी में काम करने से मना कर दिया. इस दौरान विजयसिंह द्वारा खाली चैक वापस मांगने पर विजयकरण टालता रहा. इस बीच विजयकरण ने मुन्नीदेवी नामकर एक महिला के साथ सांठगांठ करते हुए न्यायालय में एक मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिसके कारण मेरे पिताजी मानसिक रूप से परेशान रहने लगे.
भवानसिंह ने बताया कि 21 फरवरी को विजयकरण राणा ने मेरे पिताजी से मिलकर उन्हें एलानिया धमकी देते हुए साढ़े 4 लाख रूपए की मांग करते हुए इसके अभाव में एक और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी, जिसके कारण मेरे पिताजी विजयसिंह विगत तीन दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.
इस बीच अत्यधिक मानसिक तनाव के बीच रविवार अलसुबह विजयसिंह ने पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर अंधेरीदेवरी पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एकेएच मोरचरी पहुंचाया. जहां पर थानाधिकारी गजराज ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!