Dholpur News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी थीं 60 भैंसें, पुलिस ने करी पशु तस्करी नाकाम, ट्रक जब्त कर आरोपी को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2650069

Dholpur News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी थीं 60 भैंसें, पुलिस ने करी पशु तस्करी नाकाम, ट्रक जब्त कर आरोपी को दबोचा

Dholpur News: धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम कर 60 भैंसों को मुक्त कराया. ऑपरेशन नंदी के तहत एक ट्रक जब्त कर आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है. मामला पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज.

Dholpur News

Rajasthan News: धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के एक प्रयास को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने ऑपरेशन नंदी के तहत एक ट्रक को रोककर उसमें से 60 भैंसों और पाड़ों को मुक्त कराया. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से भैंसों की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका. जब ट्रक की जांच की गई, तो उसमें 38 भैंस और 22 पाड़ों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. मौके पर ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और उसमें सवार एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू पुत्र जयपाल सिंह (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल धौलपुर में रह रहा था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह तस्करी किसके लिए की जा रही थी और इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सारथियों के भरोसे रोडवेज! बसों से अधिक खुद के परिचालक, फिर भी..

Trending news