Rajasthan News: विधानसभा में आज सर्वदलीय बैठक से पहले शाहपुरा विधायक का बयान- पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है तो रोज फाड़े....
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2649252

Rajasthan News: विधानसभा में आज सर्वदलीय बैठक से पहले शाहपुरा विधायक का बयान- पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है तो रोज फाड़े....

Rajasthan News: शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने फूलिया कला में आयोजित जनसुनवाई में एक बयान देकर हंगामा खड़ा दिया है. शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए बताते हैं.

Rajasthan News: विधानसभा में आज सर्वदलीय बैठक से पहले शाहपुरा विधायक का बयान- पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है तो रोज फाड़े....

Rajasthan News: शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने फूलिया कला में आयोजित जनसुनवाई में एक बयान देकर हंगामा खड़ा दिया है. विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आज होनी है. इससे पहले रविवार को फूलिया कला में आयोजित जनसुनवाई में शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने पोस्टर फाड़ने को लेकर तंज कस दिया.

विधायक बैरवा ने शाहपुरा को जिला बनाने की मांग के दौरान उनके पोस्टर फाड़ने की घटना पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, "अगर पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है, तो रोज़ पोस्टर को फाड़ लें. लेकिन जिला विकास से बनेगा." विधायक जी जनता से अपील करते दिखे कि सकारात्मक और ठोस प्रयासों के माध्यम से शाहपुरा को जिला बनाने के अभियान को सकुशल आगे बढ़ाना है.

फूलिया कला में जनसुनवाई के दौरान स्थानीय निवासियों ने अपने क्षेत्र की परेशानियों को लेकर विधायक को ज्ञापन दिया, जिन पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. बैरवा बोले कि शाहपुरा में उद्योग, कृषि और आर्थिक क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है, जिससे यह क्षेत्र आत्मनिर्भर हो.

विधायक कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत कर दी है और कई नए विकास प्रस्ताव भी वहां भेज दिए गए हैं.  उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी बजट में शाहपुरा के विकास के लिए विशेष प्रावधान होंगे. बता दें कि शाहपुरा जिला समाप्त होने के बाद, शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति पिछले 46 दिनों से लगातार आंदोलन कर रही है. आंदोलन के तहत विधायक और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपने, क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ajmer Udaipur Highway Horror Story: अजमेर-उदयपुर हाइवे से जाता वो खूनी रास्ता, जहां लाल जोड़े वाली डरावनी दुल्हन से होता है सबका सामना

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news