Bhilwara News: नाबालिग से बर्बरता करने वाले को 20 साल का कारावास, पॉस्को कोर्ट ने सुनाई सजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637686

Bhilwara News: नाबालिग से बर्बरता करने वाले को 20 साल का कारावास, पॉस्को कोर्ट ने सुनाई सजा

Bhilwara News: पॉस्को कोर्ट संख्या एक विशिष्ट न्यायाधीश देवेंद्रसिंह नागर ने तेरह साल की एक नाबालिग को बाड़े से अगवा कर बस्सी ले जाने के बाद कई दिनों तक रेप करने के आरोपी को 20 साल की कठोर कैद और 95 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया है.

Bhilwara News

Rajasthan News: एपीपी धर्मवीर सिंह के अनुसार, एक परिवादी ने 20 जून 2023 को बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी कि 19 जून को वह अपनी पत्नी सहित कार्यक्रम में तिलिस्वां गया था. घर पर उसकी 13 व 11 साल की दो बेटियां थी, जो दोपहर में मवेशियों के लिए चारा-पानी करने पास ही स्थित बाड़े में गई. इस दौरान प्रभु अहीर एक ब्लू गाड़ी लेकर आया और परिवादी की 13 साल की बेटी को जबरन गाड़ी में अपहरण कर ले गया.

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर अनुसंधान किया, इसके बाद पीड़ित बालिका को दस्तयाब कर लिया गया. पीड़िता ने परिजनों के साथ ही पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह बाड़े में थी. प्रभु अहीर आया और उसे जबरन गाड़ी में डाल कर ले लगा, गाड़ी में दो और लोग सवार थे, जो उसे व प्रभु अहीर को छोडक़र चले गये. रात होने से प्रभु उसे बस में बैठाकर बस्सी ले गया, जहां उसने किराये पर कमरा लिया. रात में आरोपित ने उसके साथ रेप किया. नाबालिग ने बयान में बताया कि आरोपित ने उसे 8- 9 दिन तक बंधक बना कर रखा और उसके साथ रेप करता रहा. इसके बाद नाबालिग का पिता वहां आ गया, जो उसे साथ ले आया.

पुलिस ने अपहरण के मामले में रेप की धारा और ऐड कर अनुसंधान करते हुये बरुंदनी निवासी प्रभु लाल पुत्र सीताराम अहीर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की. न्यायालय में ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 18 गवाह और 22 दस्तावेज पेश कर प्रभु पर लगे आरोप सिद्ध करवाये. न्यायालय ने सुनवाई पूरी होने पर आरोपित प्रभु को 20 साल की कठोर कैद के साथ ही 95 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है.

ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा में तेज रफ्तार कार का कहर, सड़क किनारे बैठे लोगों को गाड़ी ने कुचला

Trending news