Ajmer News: नाबालिग बालिकाओं के शोषण को लेकर आक्रोश में लोग, आज बांदनवाड़ा और ब्यावर में बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657186

Ajmer News: नाबालिग बालिकाओं के शोषण को लेकर आक्रोश में लोग, आज बांदनवाड़ा और ब्यावर में बंद

बिजयनगर (ब्यावर) अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर में नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामले को लेकर आज रविवार बांदनवाड़ा बंद व सोमवार को ब्यावर बंद का आव्हान बिजयनगर पुलिस डिप्टी सज्जनसिंह ने दी जानकारी ने देते हुए बताया की उक्त मामले में शनिवार को एक पूर्व पा

Ajmer News: नाबालिग बालिकाओं के शोषण को लेकर आक्रोश में लोग, आज बांदनवाड़ा और ब्यावर में बंद

Ajmer News: बिजयनगर (ब्यावर) अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर में नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामले को लेकर आज रविवार बांदनवाड़ा बंद व सोमवार को ब्यावर बंद का आव्हान

बिजयनगर पुलिस डिप्टी सज्जनसिंह ने दी जानकारी ने देते हुए बताया की उक्त मामले में शनिवार को एक पूर्व पार्षद संदिग्ध हाकिम कुरैशी को पुछताछ के लिए बिजयनगर थाने लेकर आई , उक्त मामले में अब तक 7 आरोपियों गिरफ्तार किया व 3 नाबालिग को निरुद्ध किया, रिमांड पर चल रहे रिहान , सोहेल मंसूरी , लुकमान , अफराज , करीम कुरैशी , आशिक कुरैशी कैफे संचालक श्रवण से प्रकरण के तमाम पहलू पर गहनता से पड़ताल में जुटी है. बिजयनगर शहर में समुदाय विशेष के युवाओं द्वारा नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने के मामले को लेकर शनिवार रात्रि को मौन मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताता इसी मामले को लेकर 21 फरवरी को बिजयनगर शहर पूर्णतया बंद रहा था.

ये भी पढ़ें- Railway Job Scam: रेलवे परीक्षा धांधली में सीबीआई का ऑपरेशन, रडार पर चल रहे तीन अफसरों पर कसा शिकंजा... 

ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
बिजयनगर शहर में नाबालिक बालिकाओं को समुदाय विशेष के युवाओं द्वारा जाल में फंसाकर शोषण करने का मामले को लेकर शनिवार को श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल व माली सैनी समाज नवयुवक मंडल ने तहसीलदार बिजयनगर को ज्ञापन देकर मामले में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की

मसूदा विधायक कानावत व विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने दिए निर्देश स्थानिय विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने कहा की घटना की बाद से वे लगातार मुख्यमंत्री व उपमुख्य मंत्री व पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क में हैं. विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी प्रकरण में शनिवार को डीआईजी व एसपी को कहा की इसमें कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए.

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: सर्द हवा से एक बार फिर ठिठुरेगा राजस्थान, अजमेर-बीकानेर से लेकर  बाड़मेर, जैसलमेर तक बारिश का अलर्ट 
 

पुलिस की कार्रवाई
ब्यावर एसपी व एडिशन एसपी भूपेन्द्र शर्मा के निर्देश पर डिप्टी सज्जनसिंह व थानाधिकारी करणसिंह लगातार कार्रवाई कर रहे है आरोपियों की निशान देही पर वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर विभिन्न स्थानों पर जाकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण भी किया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: बेनतीजा रही कांग्रेस विधायकों की सरकार के साथ बातचीत, अभी जारी रहेगा धरना
 

 

पालिका ने दिए नोटिस
बिजयनगर पालिका ने जामा मस्जिद व आरोपियों को 21 फरवरी को नोटिस जारी करके तीन दिन में प्रॉपर्टी के आवश्यक दस्तावेज पेश करने की नोटिस जारी किया है

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news