Rajasthan Crime: राजस्थान का भानगढ़ किले के हनुमान मंदिर से गदा चोरी हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें एक संदिग्ध शख्स मंदिर में जाता नजर आया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान का भानगढ़ किला एक बार फिर चर्चा में है. इस बार यह भूतिया घटना के कारण नहीं बल्कि हनुमान मंदिर से गदा चोरी होने की वजह है. यह मामला तू सामने आया जब मंदिर के पुजारी सुबह पूजा के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि हनुमान जी की गदा नहीं है.
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें एक संदिग्ध शख्स मंदिर में जाता नजर आया, जिसको पुलिस ने पहचाना लिया और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इस मामले को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को हनुमान जी की गदा मूर्ति के पास रखी थी लेकिन सुबह जब आए तो यहां से गदा गायब थी. यह घटना के बीच सुर्खियों में है.
भानगढ़ किला भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) के अधीन है, जिसके पास सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहते हैं. इसके बाद भी मंदिर से गदा चोरी हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर वक्त मंदिर के पास आते-जाते रहते हैं.
भारत के सबसे रहस्यमयी स्थलों में से एक भानगढ़ किला है, जो 17वीं शताब्दी में बना. इसको लेकर कई कहानी और मिथक हैं. भानगढ़ किला सरिस्का वन क्षेत्र के पास है. यहां दिन में सैकड़ों लोग घूमने आते हैं. हालांकि, शाम 5 बजे के बाद किले में एंट्री नहीं होती है. फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर जल्द ही गदा बरामद कर लिया जाएगा.
बता दें कि भानगढ़ किला रहस्यमयी घटनाओं को लेकर चर्चा में बना रहता है. वहीं, इस बार हनुमान मंदिर से गदा चोरी होने की घटना ने एक नई चर्चा बन गई है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.