Ajmer News: अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा के साथ ही अपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिए लगाए गए CCTV कैमरे को चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Ajmer News: अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने घर में सुरक्षा के साथ ही अपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों चोरों ने परबतपुरा स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी किए थे. दोनों आरोपियों को सुभाषनगर में चोरी किए गए सीसीटीवी कैमरे बेचते हुए पुलिस ने दबोचा. आरोपियों से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है. बाद में दोनों को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाने पर सीसीटीवी कैमरे चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. घर की सुरक्षा के साथ ही आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए. सीसीटीवी कैमरे ही चोरी करने के मामले में पुलिस ने टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाष नगर में दो संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरे बेचने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस ने सुभाष नगर में जाकर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भगवान गंज निवासी आरोपी विशाल नायक उर्फ आयुष (20) और उसके साथी योगेश नायक उर्फ राहुल (19) को गिरफ्तार किया है.
साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 2 सीसीटीवी कैमरे बरामद कर लिए है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मकान मालिक को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि आदर्श नगर थाना पुलिस दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों का संबंधित थाने से अपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया गया है. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
Reporter: Ashok Bhati
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः