शिक्षक संघ सियाराम के बैनर तले आज शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए संविदा पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की घोषणा बताया.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के बैनर तले आज शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए संविदा पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की घोषणा बताया. शिक्षक संघ सियाराम ने राज्य सरकार के इस आदेश की प्रतिलिपि अभी जलाई और अपना विरोध भी जताया शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों ने बताया कि 20 सालों से व्यवसायिक शिक्षक संविदा पर लगे हैं.
साथ ही उनमें से किसी को भी नियमित नहीं किया गया, जबकि सरकार दावा कर रही है कि हजारों संविदा कर्मियों को नियमित कर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है. यह सभी ढकोसला है, इससे किसी को भी अब तक फायदा नहीं हुआ है. ऐसे में शिक्षक संघ सियाराम संगठन की ओर से आज कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यवसायिक शिक्षकों को नियमित करने की मांग रखी है.
आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि अगर इस मांग को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो फिर प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा. सरकार केवल झूठे वादे कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रही है, जबकि धरातल पर किसी को भी नियुक्ति नहीं दी गई है.ट
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा