Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के बाद स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब भोपाल में कई प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से लगेगा, जो पहले सुबह 9 बजे था. इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी समय में बदलाव होगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 20 फरवरी तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी बाद में गिरावट की संभावना है.
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. रात में तापमान 17 डिग्री और दिन में 34 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है.
भोपाल के कई प्राइवेट स्कूलों का समय अब सुबह 7.30 बजे कर दिया गया है. पहले यह समय सुबह 9 बजे था. अब इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेश भर के स्कूलों में समय बदलेगा.
भोपाल के कोलार स्थित सेंट जोसेफ को-एड स्कूल सोमवार से नए समय के साथ शुरू होगा. पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक और 9वीं से 11वीं तक की कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक लगेंगी. पहले सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से लगती थीं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन यानी 20 फरवरी तक दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 17 फरवरी से पश्चिमी हिमालय की तरफ एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते 2-3 दिन बाद प्रदेश में दिन और रात के तापमान में फिर गिरावट आने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार आज 17 फरवरी को दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. रात में भी पारा चढ़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार आज 17 फरवरी को दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. रात में भी पारा चढ़ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़