ओरछा में बदलेगा रामराजा सरकार मंदिर के खुलने का समय, सुबह-शाम इतने बजे होंगे दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2642818

ओरछा में बदलेगा रामराजा सरकार मंदिर के खुलने का समय, सुबह-शाम इतने बजे होंगे दर्शन

Ramraja Sarkaar Mandir: ओरछा के प्रसिद्ध रामराजा सरकार के मंदिर का समय बदलने वाला है, यह बदलाव 13 फरवरी से किया जाएगा. 

ओरछा के रामराजा सरकार के मंदिर के समय में होगा बदलाव

Orchha News: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ओरछा के श्री रामराजा सरकार मंदिर के खुलने का समय बदलने वाला है. क्योंकि यह सालों पुरानी परंपरा है जो हर साल निभाई जाती है. जहां गर्मी, बारिश और ठंड के मौसम में भगवान के मंदिर के पट खुलने का समय बदल जाता है. ऐसे में इस बार 13 फरवरी से मंदिर के समय में बदलाव किया जाएगा, जहां सुबह और शाम के दर्शन का समय बदल जाएगा. 

अब सुबह 8 बजे से खुलेगा मंदिर 

मंदिर के पुजारी ने बताया की मंदिर की प्राचीन परंपरा अनुसार भगवान रामराजा सरकार का दरबार सुबह 8 बजे 12 बजकर 30 मिनट तक खुला रहेगा, इसके बाद कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जहां शाम को 8 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक मंदिर खुला रहेगा. यह परिवर्तन मौसम के हिसाब से बदलती ऋतुओं में किया जाता है. मंदिर की परपंरा अनुसार हर साल गर्मी और बारिश के आठ माह फाल्गुन से क्वार के महीने में शरद पूर्णिमा तक रामराजा सरकार के दरबार खुलने का समय सुबह 8 बजे कर दिया जाता है. इसके बाद जब ठंड का समय आता है तो फिर भगवान के पट खोलने का समय चार महीने के लिए बदल दिया जाता है. 

ये भी पढ़ेंः भक्तों के लिए जरूरी अपडेट! महाकाल मंदिर में शिवनवरात्रि पर बदलेगा पूजा का समय, जानें​ 

सर्दी के चार महीनों में शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन पड़वा से दरबार के खुलने का समय बदल कर सुबह 9 बजे बाल भोग आरती के साथ दरबार खुलता है, दोपहर 1 बजे राजभोग आरती के बाद बंद होता है, संध्या आरती शाम 7 बजे और 9:30 बजे ब्यारी के बाद सरकार शयन करते हैं. लेकिन अब सर्दी का समय जा रहा है. इसलिए मंदिर का समय फिर से बदला जाएगा. माघ पूर्णिमा के बाद फिर से 8 महीने के लिए भगवान के पट खुलने का समय बदलने वाला है. 

भगवान को दी जाती है सलामी 

ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर में भगवान श्रीराम राजा के रूप में विराजमान हैं, जहां ऋतुओं के हिसाब से ही भगवान को भोग भी लगाया जाता है. इसलिए यहां भगवान को सशस्त्र सलामी दी जाती है, क्योंकि रामराजा सरकार ही यहां के राजा हैं. इस मंदिर में कभी भी कोई भी राजनीतिक या फिर अधिकारी लालबत्ती के साथ नहीं आता है. जबकि किसी के लिए भी इस मंदिर का समय आज तक नहीं बदला है. क्योंकि इस पूरे शहर के राजा भगवान श्रीराम हैं. 

ये भी पढ़ेंः राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में पुजारियों की मांग, मानदेय और सेवा के बढ़ाएं जाने पैसे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news