mp news-बालाघाट में एक महिला को अस्पताल में पहुंचने पर पता चला की वह 11 महीने के प्रेग्नेंट है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि महिला की नसबंदी भी हो चुकी है. इस मामले में डॉक्टर भी हैरान रह गए.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के बालाघाट से चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि वो 11 महीने से प्रेग्नेंट है. अजीब बात ये है कि उस महिला की नसबंदी भो हो चुकी है. हालांकि डॉक्टरों ने सर्जरी की मदद से महिला की डिलीवरी कराई. फिलहाल मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
इस मामले में डॉक्टर्स भी हैरान हैं, वहीं इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं.
क्या है मामला
जिला अस्पताल की सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि 28 साल की पूर्णिमा गेडाम वारासिवनी की रहने वाली है, वो सिविल अस्पताल में गर्भावस्था की जांच के लिए आई थी. जांच में पता चला की वो 11 महीने की प्रेग्नेंट है, आमतौर पर प्रेग्नेंसी पूरी होने के बाद प्रसव पीड़ी शुरू होती है लेकिन महिला के साथ ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद 7 फरवरी को उसे जिला अस्पताल में रैफर किया गया. क्योंक महिला की स्थिति गंभीर हो गई थी. महिला मल्टीग्रेविडा, पोस्टडेटेड, पॉलिहाइड्रेमनियोस बीमारी से पीड़ित थी.
डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन
बीएमओ डॉ. कमलेश झोडे के मार्गदर्शन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपम प्रिया राय, एनेस्थेटिस्ट डॉ. सोनाली रावतकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. चौधरी ,डॉ. सत्यम शर्मा और इनकी टीम ने इस गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. ये इस महिला की चौथी संतान है. इससे पहले उसकी तीन नॉर्मल डिलीवरी हो चुकी है.
नसबंदी के बाद भी हुई प्रेग्नेंट
डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि महिला का पहले ही नसबंदी का ऑपरेशन किया गया था. इसके बावजूद भी वो गर्भवती हो गई, यानी नसबंदी का ऑपरेशन असफल रहा. फिलहाल ऑपरेशनके बाद महिला की फिर से नसबंदी कर दी गई है. डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि अभी ये जांच की जा रही है कि पिछला ऑपरेशन असफल कैसे हुआ.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!