cg tourism:छत्तीसगढ़ में स्थित मैत्री बाग भिलाई के पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. मैत्री बाग एक चिड़ियाघर होने के साथ -साथ एक बाग भी है, जहां आपको तरह-तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे. यह छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक है जहां आप फोटो में देखे हुए अनेक तरह के जानकरों को रियल में देख पाएंगे. अगर आपको एक दिन की भी छुट्टी मिलती है तो यहां आने का प्लान बना सकते हैं.
मैत्री बाग चिड़ियाघर होने के साथ-साथ एक पार्क भी है, यानी 2 इन 1 कॉम्बो. यहां आप जानवरों को देखने के साथ - साथ प्रकृति का भी आनंद ले सकते हैं. एक दिन की छुट्टी को स्पेंड करने के लिए अगर कोई जगह खोज रहे तो, इससे परफेक्ट लोकेशन और कोई नहीं हो सकता है.
मैत्री बाग के पास में ही आपको reservoir देखने को मिल जाएगा. भिलाई वाटर वर्क में म्यूजिकल फाउंटेन भी आयोजित किया जाता है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.
इस चिड़ियाघर में मौजूद जानवर यहां के आकर्षण का केंद्र है. यहां सफेद बाघ, विदेशी जानवर, एवियन प्रजातियां देखने को मिलती हैं. लोग का कहना होता है कि वे जानवरों को सिर्फ किताबों या टी.वी पर ही देखे रहते है लेकिन यहां आकर इनको पास से देखने का आनंद ही कुछ और है.
मैत्री बाग एक पिकनिक स्पॉट भी है. शहर में स्थित स्कूल, बच्चों को पिकनिक के लिए यहां लेके आते हैं. सिर्फ स्कूली बच्चे ही नहीं अगर आप भी चाहें तो अपने दोस्त या फैमली के साथ आ कर एंजॉय कर सकते हैं. बच्चों को भी यहां आकर एंजॉयमेंट के साथ नॉलेज मिलती है.
अगर आप मैत्री बाग जाने का प्लान बना रहें तो 1 और 2 फरवरी का दिन बहुत सही रहेगा क्योंकि मैत्री बाग में बड़े पैमाने पर फ्लावर शो का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन हर साल बड़े भव्य तरीके और धूमधाम से किया जाता है.
फ्लावर शो में आपको घर के गार्डन से लेकर मैत्री बाग में खिले फूलों को देखने का मौका मिलेगा. तरह- तरह के रंग बिरंगे फूलों को देख आप अपनी सारी टेंशन को भूल जाएंगे.
फ्लावर शो में गुलाब, गेंदा, डहेलिया, जरबेरा, ऑर्किड, लिली, कनेर, गुलमोहर, जैसे विभिन्न तरह के फूल देखने को मिलेंगे जो आपके मन को मोह लेंगी. फूलों की प्रदर्शनी में आपको जरूर जाना चाहिए.
फ्लावर शो में वर्टिकल गार्डन, मेडिसिनल प्लांट्स, किचन गार्डन और ग्रीन वॉल खास आकर्षण का केंद्र रहेंगी. इनके प्रदर्शनी से नॉलेज के साथ - साथ आपके मन में भी बागवानी की इच्छा जाग जाएगी, जो इस फ्लावर शो का उद्देश्य भी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़