Bettiah News: कौन हैं गरिमा देवी सिकारिया, जिनको खुद अमित शाह ने BJP ज्वाइन कराया था
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655327

Bettiah News: कौन हैं गरिमा देवी सिकारिया, जिनको खुद अमित शाह ने BJP ज्वाइन कराया था

Garima Devi Sikariya Profile: पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया के बीच काफी तनातनी देखने को मिल रही है. बता दें कि संजय जायसवाल जब प्रदेश अध्यक्ष थे, तब गरिमा देवी सिकारिया ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को हरा दिया था. यह ठेस उनके मन में आजतक है.

गरिमा देवी सिकारिया

Garima Devi Sikariya Profile: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के बीच इन दिनों तनातनी देखने को मिल रही है. एक हैं पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल और दूसरी बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया. बता दें कि बेतिया के लोग उन्हें आयरन लेडी कहते हैं और वह बिहार में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाली मेयर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू को हराया था. उनकी सियासी हैसियत को ऐसे नाप सकते हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनको बीजेपी ज्वाइन कराया था. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सांसद संजय जायसवाल को उनसे सियासी खतरा महसूस हो रहा है, इसीलिए वह उनका विरोध करने में जुटे हैं. इसके अलावा संजय जायसवाल जब प्रदेश अध्यक्ष थे, तब गरिमा देवी सिकारिया ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को हरा दिया था. यह ठेस उनके मन में आजतक है.

गरिमा देवी सिकारिया के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो वे भारतीय बीज भंडार के एमडी भोला नाथ सिकारिया की बहू हैं. उनका परिवार बेतिया के बच्चे से बुजर्ग तक के दिलों में राज करता है. व्यवसाय से लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में भोला नाथ के साथ उनकी पत्नी सुमन देवी का काफी नाम है. तकरीबन देश के हर शहर में भारतीय बीज भंडार की दुकान है. समाजसेवा में भी उनका परिवार काफी आगे रहता है. कोरोनाकाल में जब देश भीषण संकट के दौर से गुजर रहा था. तब गरिमा देवी सिकारिया ने बेतिया में कई जगहों पर भंडारा चलाया था. जहां गरीब लोग निशुल्क खाना खाते थे. करीब दो साल तक ये भंडारे चले थे. इसके अलावा उन्होंने गरीबों में अनाज, सब्जी, सेनेटाइजर और मास्क भी वितरित किए था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में BJP के शपथ समारोह से बिहार के नेताओं ने बनाई दूरी, नहीं पहुंचा कोई साथी

भोला नाथ सिकारिया के मुताबिक, उनकी बहू ने अपने निजी फंड से शहर में सड़कों का निर्माण कराया है. इसी तरह शहर में जिन जगहों पर लोगों को शौच की समस्याएं थीं, वहां अपने पैसों से शौचालय बनवाए. लालबाजार पोद्दार गली व राज देवड़ी में पेवर ब्लॉक से सड़क निर्माण कराया. दर्जनों पुल-पुलिया की मरम्मत भी खुद के पैसों से कराई. स्टेडियम के पास नाला बनवाया है. निजी कोष से ही शहर में 50 से अधिक जगहों पर पक्का डस्टबिन का निर्माण कराया. इससे नगर में स्वच्छता अभियान को बल मिला है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news