Aaj Ka Rashifal: इन 5 राशियों पर प्रसन्न रहेंगे शनिदेव, सिंह राशि वाले आज जहां भी हाथ डालेंगे सोना निकलेगा, जानें अन्य राशियों का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1831115

Aaj Ka Rashifal: इन 5 राशियों पर प्रसन्न रहेंगे शनिदेव, सिंह राशि वाले आज जहां भी हाथ डालेंगे सोना निकलेगा, जानें अन्य राशियों का हाल

शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी और शनिदेव की पूजा- अर्चना की जाती है. हनुमान जी और शनिदेव की कृपा से व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Horoscope Rashifal 19 August 2023 : ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है. 19 अगस्त 2023 को शनिवार है. शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी और शनिदेव की पूजा- अर्चना की जाती है. हनुमान जी और शनिदेव की कृपा से व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है. जानिए 19 अगस्त 2023 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान....

मेष
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. नए मित्र बनेंगे. अच्‍छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. कार्यों में गति आएगी. विवेक का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी.
शुभ अंक  - 9
शुभ रंग - लाल 
दान - लाल मसूर साबूत

वृष
मेहनत सफल रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें. धनार्जन होगा.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - सफेद
दान - सेंधा नमक 

मिथुन
लेन-देन में सावधानी रखें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. शोक संदेश मिल सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. थकान व कमजोरी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - हरा
दान- साबुत मूंग

कर्क
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - बैंगनी
दान- जलदार नारियल 

सिंह
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यस्तता रहेगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे.
 शुभ अंक-  5
शुभ रंग  -  लाल 
दान  लाल-  मसूर
ये भी पढ़ें- कभी नहीं दोहराएं भूलकर भी ये गलतियां, नहीं तो घर से रूठकर चली जाएंगी मां लक्ष्मी

कन्या
शत्रुओं का पराभव होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. कार्यसिद्धि होगी. सुख के साधनों पर व्यय होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें.

शुभ अंक - 6
शुभ रंग-  हरा 
दान -  हरा मूंग 

तुला
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. व्यापार ठीक चलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.
शुभ अंक-  7
शुभ रंग - सफेद 
दान -  दूध 

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Panchang 19 August 2023: आज हरियाली तीज व्रत, पंचांग में जानें शुभ मुहूर्त

वृश्चिक
तीर्थदर्शन हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. नौकरी में चैन रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. ध्यान रखें.
शुभ अंक-  9
शुभ रंग - गुलाबी 
दान -  चना 

धनु
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जोखिम न लें. भाइयों का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी.
शुभ अंक-  2
शुभ रंग - क्रीम कलर 
दान-  हल्दी का 

मकर
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. प्रशंसा मिलेगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. प्रमाद न करें.
शुभ अंक-  3
शुभ रंग - नीला 
दान कला - उरद

कुंभ
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. विवेक का प्रयोग करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक-  5
शुभ रंग - काला 
दान - चावल 

मीन
रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. विवाद से बचें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - पीला 
दान -  गेंहू

Trending news