Jharkhand News: झारखंड मैट्रिक पेपर लीक में स्कूल-कोचिंग संचालक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने साथ ही दो छात्र को भी हिरासत में लिया है. प्रशांत ने पुलिस को बताया है कि उसे मरकच्चो निवासी प्रिंस राणा नामक छात्र ने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में मैट्रिक बोर्ड के हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक कराने के मामले में पुलिस ने कोडरमा जिले के मरकच्चो निवासी स्कूल-कोचिंग संचालक प्रशांत कुमार साव को गिरफ्तार किया है. वह भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता प्रकाश साहा का पुत्र है. इसके अलावा, दो छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है. प्रशांत मरकच्चो प्रखंड के जामू में एक प्राइवेट स्कूल और कोचिंग सेंटर चलाता है. उससे पूछताछ चल रही है. प्रशांत ने पुलिस को बताया है कि उसे मरकच्चो निवासी प्रिंस राणा नामक छात्र ने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था. प्रिंस मूक-बधिर है, जो खुद इस बार परीक्षा में शामिल होने वाला था. प्रिंस अपने पिता इंद्रदेव विश्वकर्मा और मां आरती देवी के साथ इलाज के लिए बेंगलुरू गया है.
बताया जा रहा है कि बेंगलुरू से वापस आने वाली ट्रेन छूट जाने की वजह से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया. पुलिस ने प्रिंस के घर पर दबिश दी तो वहां उसकी दादी और छोटा भाई गौतम मिला. प्रश्नपत्र एक व्हाट्सएप ग्रुप में मात्र 350 रुपए में बेचे गए थे. इस ग्रुप के एडमिन प्रिंस ही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड एग्जामिनेशन से यह व्हाट्सएप ग्रुप हाल में बनाया गया था. इस ग्रुप से जुड़ने के लिए छात्रों को लिंक भेजे गए थे. इस ग्रुप में एक हजार से ज्यादा लोग जुड़े थे.
ग्रुप से जुड़ने के बाद प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बदले क्यूआर कोड से 350 रुपए मांगे गए थे. प्रश्नपत्र के पीडीएफ को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड बनाया गया था. जिन लोगों ने रुपए का भुगतान किया, उन्हें पासवर्ड उपलब्ध कराया गया था. गुरुवार को पहली पाली में जब 9.45 बजे सुबह विज्ञान के पेपर बंटे, तो यह पहले से वायरल प्रश्नपत्र से हूबहू मिल गया. इसके बाद हिंदी और विज्ञान दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:Jehanabad News: गांव में लग्जरी कार से बेची जा रही शराब, पुलिस ने झटके में धर दबोचा
गिरिडीह, गढ़वा और पूर्वी सिंहभूम जिले में भी प्रश्न पत्र लीक होने की सूचनाएं मिली थीं. इन तीनों जिलों में भी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मामले की जांच में जुटे हैं. गढ़वा में कई लोगों से पूछताछ की गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इन सभी जिलों के उपायुक्तों से शुक्रवार तक जांच रिपोर्ट मांगी है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:वाह रे पुलिस! गलती सुनीता की,जेल में बंद उर्मिला,मुजफ्फरपुर का मामला माइंड घूमा देगा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!