Jharkhand Gutakha Ban: मंत्रालय के लोग ही मुंह में गुटखा दबाए दिखे, कैमरा देखते ही हुए रफूचक्कर, पान-मसाला बैन का देखें रियलिटी चेक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653825

Jharkhand Gutakha Ban: मंत्रालय के लोग ही मुंह में गुटखा दबाए दिखे, कैमरा देखते ही हुए रफूचक्कर, पान-मसाला बैन का देखें रियलिटी चेक

Jharkhand Gutka Ban: रियलिटी चेक में मंत्रालय में ही कई लोग मुंह में गुटखा दबाए देखे गए. कैमरे को देखते ही वे वहां से भाग गए. एक ऑटो चालक ने इस फैसले का स्वागत किया. उसने कहा कि अगर यह फैसला पहले लिया जाता तो शायद उसे कैंसर नहीं होता.

प्रतीकात्मक

Jharkhand Gutka Ban Reality Check: झारखंड में पान-मसाला पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. प्रदेश में अब गुटखा (पान-मसाला) खाना और बेचना दोनों अपराध माना जाएगा. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वह प्रदेश के लोगों को कैंसर से मरने नहीं देंगे. सरकार के इस आदेश का जमीन पर कितना असर हो रहा है, ज़ी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की. राजधानी रांची में हमारी टीम को पहले ही तरह जगह-जगह पर गुटखा और पान-मसाला की दुकानें नजर नहीं आईं. पान शॉप पर भी गुटखा की लड़ियां तो नहीं टंगी नजर आईं, लेकिन चोरी छिपे इसकी खरीद और बिक्री अब भी जारी है.

रियलिटी चेक में हमने पाया कि सरकारी आदेश के बावजूद मंत्रालय के लोग ही गुटखा का सेवन कर रहे थे. डोरंडा नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय में कई लोग मुंह में गुटखा दबाए देखे गए. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि यह अच्छा फैसला है. जब पूरी तरीके से बैन किया जाएगा तो हम भी गुटका खाना छोड़ देंगे. हालांकि कुछ लोग कहना है कि राज्य में हर तरह के नशे पर पाबंदी लगे तो कोई बात है, सिर्फ गुटखे पर फोकस क्यों?

ये भी पढ़ें- झारखंड का कोई 'शोभित पांडे' नहीं बन पाएगा 'मैन ऑफ द मैच', गुटखा बैन जो हो गया है

नेपाल हाउस के बाहर भी लोग गुटखा चबाते दिखाई दिए. हालांकि, कैमरे को देखते ही वे वहां से भागते हुए भी नजर आए. इसी बीच एक ऑटो चालक से हमारे रिपोर्टर की मुलाकात हुई. ऑटो चालक ने झारखंड सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर यह फैसला पहले से आया होता तो शायद उन्हें कैंसर ना हुआ होता. उसने कहा कि गुटखा खाने की वजह से ही उसे कैंसर हो गया था और उसके इलाज में 7 से 8 लाख रुपए खर्च हो गए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news