Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लालू परिवार के सदस्य एकमत नहीं हैं. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एक तरफ खड़े हैं तो वहीं लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती दूसरी तरफ. इस मुद्दे पर लालू परिवार के साथ-साथ पार्टी में भी दो खेमे बन चुके हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में मतभेद के संकेत मिल रहे हैं. अमूमन लालू परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं, लेकिन अब लगता है कि खुद लालू यादव को ही इग्नोर किया जा रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल-फिलहाल की घटनाएं कह रही हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव काफी शॉफ्ट रहते हैं. वे कई बार नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दे चुके हैं और उनका स्वागत करने की बात कह चुके हैं. लालू यादव के करीबी नेता भी ऐसा ही बयान देते हैं. जबकि तेजस्वी यादव और उनके गुट के नेता इसका खंडन करते हैं.
ताजा मामला ही देख लीजिए लालू यादव के करीबी राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को लेकर जो बयान दिया, वह तेजस्वी यादव के बयानों से बिल्कुल जुदा है. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के नहीं जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार जी हमारे साथ आने वाले हैं तो कहां से जाएंगे वहां पर. इससे पहले जनवरी में भी भाई वीरेंद्र ने ऐसा ही बयान दिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है. नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. इसके कुछ दिनों बाद ही लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया था. लालू यादव ने नीतीश कुमार का स्वागत किए जाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे CM नीतीश? लालू के करीबी ने बताई वजह,
मकर संक्रांति के मौके पर लालू यादव के बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती ने नीतीश कुमार को अपना चाचा बताया था और कहा था कि उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने हमेशा इसके विपरीत ही बयान दिया है. तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार के लिए अब राजद के दरवाजे बंद कर लिए हैं. तेज प्रताप के बयान पर मीसा ने तो यहां तक कह दिया था कि तेज प्रताप यादव क्या कहते हैं, उनका अपना बयान है. उनकी व्यक्तिगत राय है. सारे बिहार के लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार और लालू यादव बड़े भाई और छोटे भाई हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!