Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की बड़ी कामयाबी, पूर्व DSP ने ज्वाइन की जन सुराज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2639148

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की बड़ी कामयाबी, पूर्व DSP ने ज्वाइन की जन सुराज

Bihar Politics: बिहार पुलिस में डीएसपी रह चुके राजवंश सिंह ने जन सुराज ज्वाइन कर ली है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे भी जनसुराज पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. अभी तक उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.

प्रशांत किशोर

Former DSP Rajvansh Singh Join Jan Suraj: Bihar बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोरों शोर से तैयारी की जा रही है. नेताओं के एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का दौर भी शुरु हो गया है. इस बीच बिहार के एक और पूर्व पुलिस पदाधिकारी ने अब राजनीति में एंट्री ली है. बिहार पुलिस में डीएसपी रह चुके राजवंश सिंह ने अब प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ज्वाइन कर ली है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के सामने उन्होंने विधिवत जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली. चुनावी साल में पीके के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी के साथ अब तक तमाम पूर्व IAS और IPS अधिकारी जुड़ चुके हैं.

जन सुराज ज्वाइन करने के बाद राजवंश सिंह ने कहा कि उनके खाकी वर्दी के अनुभव का राजनीति में बड़ा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे प्रशांत किशोर के विचारों से सहमत हैं और अब समाज सेवा करना चाहते हैं. बता दें कि राजवंश सिंह मूल रूप से कैमूर के रहने वाले हैं और वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं. वे दो साल पहले ही डीएसपी के पद से वो रिटायर हुए थे. पुलिस में करीब 38 वर्षों तक बतौर पदाधिकारी सेवा अपनी सेवा दी. इस दौरान उन्हें बिहार के कई जिलों में पोस्टिंग मिली. पुलिस की ड्यूटी से रिटायर होने के बाद अब वो राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने निकले हैं.

ये भी पढ़ें- 36 दिनों से फ्रीज है बिहार सरकार का अकाउंट, कर्मचारियों से लेकर CM की सैलरी भी रुकी

राजवंश सिंह से पहले भी कई रिटायर हुए अधिकारी जनसुराज पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं. इनमें से कई पदाधिकारी बिहार पुलिस में एपनी सेवाएं दे चुके हैं. तो वहीं कई पूर्व आइपीएस अधिकारी जनसुराज का हिस्सा अबतक बन चुके हैं. प्रशांत किशोर ने पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को अपनी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे भी जनसुराज पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. अभी तक उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके एक पोस्ट ने अटकलों को जन्म दे दिया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news