Patna Fire: भीषण आग की लपटों में बैंक समेत 6 दुकान जलकर खाक, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657098

Patna Fire: भीषण आग की लपटों में बैंक समेत 6 दुकान जलकर खाक, एक की मौत

Patna Fire: राजधानी पटना में देर रात ओवरलोड ट्रक से बिजली का तार टूटने के कारण भीषण आग लग गई, आग की लपटों की चपेट में आने से बैंक सहित 6 दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं, दम घुटने से एक की मौत हो गई है. 

भीषण आग की लपटों में बैंक समेत 6 दुकान जलकर खाक, एक की मौत

Patna Fire News: राजधानी पटना में भीषण आग लगने का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक की मौत हो गई है. पटना के कदमकुआं थाना अंतर्गत बुद्ध मूर्ति स्थित अर्पणा कॉम्प्लेक्स में देर रात भीषण आग लग गई. आग की लपटों की चपेट में आने से कॉम्प्लेक्स में स्थित बैंक सहित 6 दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. भीषण आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था, भयावह दृश्य को देख लोग दहशत में आकर यहां-वहां भागने लगे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां कई घंटों तक आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही. आग बुझाने के क्रम में ही मिठाई दुकान के एक कर्मी की दम घुटने के कारण मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: देर रात अचानक धू-धू कर जलने लगी बसें, घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू

अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां और हाइड्रोलिक मौके पर पहुंच 5 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस भी मौजूद रही. मिली जानकारी के मुताबिक, ओवरलोड ट्रक से बिजली का तार टूटने के कारण ये अगलगी की घटना हुई है, जिसमें एक की मौत हो गई है. 

ये भी पढ़ें: मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे युवकों के 2 पक्षों में जमकर मारपीट, 8 घायल

बता दें कि देर रात मुजफ्फरपुर जिले में भी अचानक सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में भीषण आग लग गई और दोनों बस धू-धू कर जलने लगी. कई घंटों के मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने द्वारा आग पर काबू पाया. 

इनपुट - प्रकाश सिन्हा के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news