Bihar Politics: गुरुवार को पटना पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने 2025 विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
Trending Photos
पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ एनडीए शामिल सभी दल जहां संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन करके एकता का संदेश दे रहे हैं. वहीं महागठबंधन में शामिल दलों के बीच अभी से ही खींचतान शुरू हो गया है. कांग्रेस बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के बड़े नेताओं का बिहार आना जारी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा गुरुवार की देर शाम बिहार की राजधानी पटना पहुंची. पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है.
अलका लांबा ने कहा कि नीतीश कुमार 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. 2025 में नीतीश कुमार की विदाई तय है. अलका लांबा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, " नीतीश वादा जरूर करते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं करते. भाजपा और जेडीयू 2025 में 225 सीट जीतने का सपना देख रहे हैं, लेकिन में भाजपा ने लोकसभा चुनाव 400 सीटों का दावा किया था और परिणाम सबके सामने है. बिहार में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है"
अलका लांबा भाजपा और जेडीयू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, "225 सीट जीतने का सपना देखिए, लेकिन उतना याद रखिए कि पिछले चुनाव में आप तीसरे नंबर पर थे इस बार भी जनता आपको सबक सिखाएगी." कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता अलका लांबा के इस बिहार दौरे से राजनीति में हलचल तेज हो गई है. तेजस्वी यादव की महिला मान-सम्मान योजना का समर्थन करते हुए अलका लांबा कहा कि ये योजना महिलाओं के हित में है और सरकार में आने के बाद उनकी पार्टी इसे पूरी तरह लागू करेगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!