मोतिहारी जिले में आईओसीएल पाइपलाइन से डीजल चोरी करने की कोशिश पुलिस की त्वरित कार्रवाई से विफल हो गई, तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए.
Trending Photos
बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित मच्छरगांवा नवादा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन से डीजल चोरी करने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह बड़ा अपराध टल गया. इस साहसिक कार्य के लिए डायल 112 टीम सहित अन्य पुलिसकर्मियों को आईओसीएल द्वारा सम्मानित किया गया.
आईओसीएल ने पुलिसकर्मियों को दिया सम्मान
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मोतिहारी इंचार्ज रमेश चौधरी ने डायल 112 टीम के सदस्यों को महात्मा गांधी का फोटो फ्रेम, मोमेंटो, कैलेंडर और अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में डायल 112 के पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार, चालक रुवास कुमार, सिपाही प्रिया कुमारी और होमगार्ड जवान कमलेश ठाकुर शामिल थे. वहीं, कोटवा थाना प्रभारी राजरूप राय ने भी पूरी टीम को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया.
आठ किलोमीटर की दूरी दस मिनट में तय कर पहुंची पुलिस
घटना 17 फरवरी की रात की है, जब पटना-मोतिहारी-चैतापुर पाइपलाइन के 76.47 किलोमीटर चैनेज पर डीजल चोरी का प्रयास किया गया. पाइपलाइन में छेड़छाड़ होते ही आईओसीएल के अलार्म सिस्टम ने संकेत दिया, जिससे कंपनी को चोरी की कोशिश की जानकारी मिली. कंपनी ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मात्र 10 मिनट में 8 किलोमीटर की दूरी तय कर मौके पर पहुंच गई और चोरी को नाकाम कर दिया.
चोरी में प्रयुक्त टैंकर और उपकरण जब्त, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से डीजल चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला टैंकर, पाइप और अन्य उपकरण बरामद किए. पुलिस की इस मुस्तैदी से पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है और इस तरह की घटनाओं पर विशेष नजर रख रही है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!