भागलपुर में एक बटन दबाएंगे पीएम मोदी और 9.80 करोड़ किसानों के खातों में आ जाएंगे 22 हजार करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655776

भागलपुर में एक बटन दबाएंगे पीएम मोदी और 9.80 करोड़ किसानों के खातों में आ जाएंगे 22 हजार करोड़ रुपये

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस बार 9.80 करोड़ किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

PM Kisan Samman Nidhi PM Modi big gift from Bhagalpur will release 19th installment on February 24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी को ही पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं. पीएम मोदी एक बटन दबाएंगे और लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये क्रेडिट हो जाएंगे. पिछली बार जब पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी की थी, तब किसानों की संख्या 9 करोड़ 60 लाख था. इस बार किसानों की संख्या में 20 लाख की बढ़ोतरी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लघु और सीमांत किसानों की खाद-बीज की जरूरतें पूरी हुई हैं और इससे किसानों ने उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

चौहान ने बताया कि अब तक इस योजना में लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाली जा चुकी है. 19वीं किश्त डालते ही इस राशि में 22,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी की योजना है, जिसने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है. मुझे प्रसन्नता के पीएम मोदी 24 फरवरी को फिर किसानों के खाते में पैसा डालने वाले हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक सरकार चलाई लेकिन किसानों के खाते में सीधे सहायता देने का काम कभी नहीं किया. हम बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित कर रहे हैं. इसके लिए मैं 23 फरवरी को दरभंगा में मखाना किसानों से चर्चा करूंगा. मखाना उत्पादक किसानों को हम अधिक सुविधाएं प्रदान कर सकें, इसको लेकर भी हम विचार-विमर्श करेंगे.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा की तैयारी पूरी, 2029 तक मिलेगा सफर का आनंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news