Bihar News : जगतगुरु रामभद्राचार्य ने जानें क्यों कहा, गांधी मैदान किसी के बाप का नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1944384

Bihar News : जगतगुरु रामभद्राचार्य ने जानें क्यों कहा, गांधी मैदान किसी के बाप का नहीं

Bihar News : कथा वाचन के क्रम में जगद्गुरु ने कई टिप्पणियां की हैं जिस पर राजनीतिक गलियारे के बवाल मचा हुआ है. अब रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किये जाने की शीघ्र ही दावा किया है. 

Bihar News : जगतगुरु रामभद्राचार्य ने जानें क्यों कहा, गांधी मैदान किसी के बाप का नहीं

बगहा : बगहा के रामनगर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने रामकथा वाचन के चौथे दिन बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. रामकथा के लिए गांधी मैदान में परमिशन नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि गांधी मैदान किसी के बाप का नहीं बल्कि पूरे भारत देश का है.

जगतगुरु रामभद्राचार्य बिहार के रामनगर में नौ दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान बगहा के रामनगर में नौ दिनों तक उनका राम कथा वाचन कार्यक्रम चल रहा है. इस कथा वाचन के क्रम में जगद्गुरु ने कई टिप्पणियां की हैं जिस पर राजनीतिक गलियारे के बवाल मचा हुआ है. अब रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किये जाने की शीघ्र ही दावा किया है. दरअसल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सनातन धर्म और रामचरितमानस का मजाक उड़ाने को लेकर बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है.

रामकथा के चौथे दिन उन्होंने बिहार सरकार द्वार कराए गए जातिगत जनगणना पर पुनः टिप्पणी करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री को जमकर कोसा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के गांधी मैदान में आगामी दो दिसंबर को रामकथा के लिए पटना कमिश्नर से परमिशन मांगा गया था लेकिन उन्हें परमिशन नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि परमिशन नहीं मिला कोई बात नहीं है अब गांधी मैदान में रामकथा वाचन करने तभी आयेंगे जब बिहार में कमल खिलेगा. परमिशन नहीं दिए जाने के बाबत उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की गांधी मैदान किसी के बाप का नहीं बल्कि पूरे भारत का है. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जब जब किसी ब्राह्मण का बिहार में अपमान हुआ है तब तब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है और चंद्रगुप्त का शासन आया है.

इनपुट- इमरान अजीजी

ये भी पढ़िए- Laung Ke Fayde : पुरुषों के लिए रामबाण है घर में रखा यह मसाला, गजब का बढ़ेगा स्टैमिना

 

Trending news