CM Nitish Vs PK: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दावे पर अपनी बात रखी है. असल में पीके ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं.
Trending Photos
पटनाः CM Nitish Vs PK: सीएम नीतीश और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पीके यानि प्रशांत किशोर की जुबानी-सियासी खींचतान बंद होते नहीं दिख रही है. अब सीएम नीतीश पीके की ओर से किए गए सबसे बड़े और चौंकाने वाले दावे पर बयान दिया है. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं. पीके के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दावे पर अपनी बात रखी है. असल में पीके ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं. पीके का यह बयान आग की तरह फैला था और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब शुक्रवार को मीडिया ने प्रशांत किशोर से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने आग्रह किया कि उनके सामने प्रशांत किशोर के बारे में नहीं पूछा जाए. जब सवाल किया गया कि प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार फिर से एनडीए के साथ जाएंगे. उसपर सीएम ने कहा कि उनके जो मन आता है वो बोलते हैं. हमें परवाह नहीं. वह अपनी पब्लिसिटी के लिए बोलते रहते हैं. उससे क्या फर्क पड़ता है.
जो मन में आए बोलते हैं पीके: सीएम
नीतीश कुमार ने कहा कि हम किसी जमाने में उनको बहुत मानते थे, लेकिन उनका अभी क्या मन है और क्या-क्या बोलते रहते हैं, पता नहीं. लेकिन मैंने जिन लोगों की इज्जत की है उन्होंने मेरे साथ कितना दुर्व्यवहार किया है, ये तो आपको पता ही है न. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाल में ही प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात की तस्वीर जब बाहर आई तो सीएम ने इसपर मुहर लगाया था. जबकि प्रशांत किशोर ने पहले इसका खंडन किया था लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया था.