CM Nitish Delhi Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली के दौरे पर जाएंगे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की अटकलें तेज हो गई हैं.
Trending Photos
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरे को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह मोदी 3.0 सरकार के पहले पूर्णकालिक बजट में बिहार को प्राथमिकता देने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करेंगे. साथ ही, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के कारण 17 फरवरी को उनकी प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है. 16 फरवरी को उनके दिल्ली जाने की पुष्टि हो चुकी है, जहां वे बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर दिल्ली में हालिया चुनावी जीत की बधाई दे सकते हैं. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा तय है, जिसे लेकर भी नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व के बीच रणनीतिक चर्चा हो सकती है.
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का एक निजी कारण भी बताया जा रहा है. वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में भी शिरकत करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में भी नीतीश कुमार दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात की थी. हालांकि, उस समय उनकी पीएम मोदी या बीजेपी आलाकमान से कोई मुलाकात नहीं हुई थी.
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर एनडीए ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. केंद्रीय बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं से स्पष्ट है कि एनडीए सरकार बिहार को विशेष प्राथमिकता दे रही है. ऐसे में नीतीश कुमार के इस दौरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह पीएम मोदी से चुनावी रणनीति और बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे. नीतीश के इस कदम से बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है और सभी की नजरें उनकी इस यात्रा पर टिकी हुई हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!