बिहार में सियासी संग्राम, तेजस्वी पर बरसे मंत्री अशोक चौधरी, चुनावी भविष्यवाणी से बढ़ी हलचल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655531

बिहार में सियासी संग्राम, तेजस्वी पर बरसे मंत्री अशोक चौधरी, चुनावी भविष्यवाणी से बढ़ी हलचल

Minister Ashok Choudhary Prediction: मंत्री अशोक चौधरी ने जहानाबाद में तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव में राजद 15-20 सीटों पर सिमट जाएगा.

Minister Ashok Chaudhary lashes out at Tejashwi political stir increased due to election prediction

बिहार सरकार के मंत्री और जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार यह बयान दे रहे हैं कि पार्टी में सिफारिश करने वालों को टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन असल सवाल यह है कि उनसे टिकट मांग कौन रहा है? मंत्री अशोक चौधरी ने चुनावी भविष्यवाणी किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की स्थिति बेहद कमजोर होगी और पार्टी महज 15-20 सीटों तक सिमट जाएगी.  

गोपाल मंडल के बयानों से नाराजगी
अशोक चौधरी ने जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.

राजनीति में निशांत कुमार की एंट्री पर बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने की संभावनाओं पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर वे राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है.  

बजट पर दिया बयान
अशोक चौधरी ने केंद्र सरकार के 2025-26 के बजट को बिहार के हित में बताते हुए कहा कि इस बार का बजट राज्य के विकास को गति देगा. उन्होंने कहा कि बिहार के बाढ़ प्रभावित कोसी क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, साथ ही मखाना व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर और विष्णुपद मंदिर के विकास के लिए भी बजट में राशि आवंटित की गई है.  

प्रगति यात्रा के वादों को मिलेगा हकीकत का रूप
मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 25 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं पर अंतिम मुहर लगेगी. उन्होंने बताया कि जहानाबाद में 194 सड़कों के निर्माण और 8 पुलों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी जाएगी. अरवल मोड़ पर बनने वाले ओवरब्रिज के शिलान्यास की भी जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा की तैयारी पूरी, 2029 तक मिलेगा सफर का आनंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news