Jamui News: LPG सिलेंडर के भयानक विस्फोट से थर्राया इलाका, घर में रखे 5 लाख की संपत्ति को नुकसान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648057

Jamui News: LPG सिलेंडर के भयानक विस्फोट से थर्राया इलाका, घर में रखे 5 लाख की संपत्ति को नुकसान

Jamui News: बिहार के जमुई के एक घर में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट होने से घर में रखा करीब 5 लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

Jamui News: LPG सिलेंडर के भयानक विस्फोट से थर्राया इलाका, घर में रखे 5 लाख की संपत्ति को नुकसान

Jamui News: जमुई के झाझा नगर परिषद क्षेत्र के बैजलपुरा मोहल्ले में बीते शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को एक भयानक हादसा हुआ. जिसमें खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई थी, अगल-बगल के लोग भी डर रहे थे और उसमें से कोई हिम्मत नहीं कर रहे थे कि आग पर कैसे काबू पाया जा सके, तब तक भयानक ब्लास्ट हुआ, ब्लास्ट से पूरा इलाका थर्रा गया. बताया जाता है कि नरेश रविदास के घर में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की आस्था बनी रेलवे के लिए चुनौती: पटना, बक्सर, बेगूसराय में बेकाबू भीड़

जानकारी के मुताबिक, धमाका इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं घटना के समय घर में मौजूद सभी सदस्यों ने सूझबूझ का परिचय देकर घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि गुब्बारे की तरह काला धुंआ निकल रहा था. सूचना के बाद पहुंचे पूर्व वार्ड सदस्य सज्जाद अंसारी और समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ समेत स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के आग बुझाने में सफलता पाई और आसपास के घरों को नुकसान से बचा बचाया गया है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा में स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, हादसे की खबर सुनकर ड्राइवर के भाई की मौत

वहीं पीड़ित नरेश रविदास की पत्नी रीना देवी ने बताया कि तीन दिन पहले गैस सिलेंडर लाए थे और अचानक उसमें आग लग गई, तब हमलोग छोड़कर घर से बाहर भाग गए. इसी बीच ब्लास्ट कर गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग में घर का सारा सामान जल गया. खाने-पीने की सामग्री, कपड़े, जरूरी कागजात और नगद 30 हजार रुपए सहित लगभग 5 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, हालांकि विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं इस घटना में किसे के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: सर्दी में गर्मी का अहसास करा रहा ये मौसम! तापमान में बड़ा बदलाव, जानिए वेदर अपडेट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news